ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा मप्र जन अभियान परिषद ने ... Harda news: कलेक्टर श्री जैन ने गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया, किसानो के लिए बैठक और पेयजल... जल ही जीवन है।: दीवार लेखन के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश हरदा: भादूगांव के शासकीय तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने एवं जल संवर्धन योजना से जोड़ने की उठी मांग, जय... पारिवारिक विवाद मे गई महिला की जान: आपसी विवाद में पति ने पत्नि को तवा दे मारा हुई मौत नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर: भाजपा ने फूंका राहुल सोनिया का पुतला, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बोले कांग्... हरदा: सरपंच संघ ने नवागत कलेक्टर श्री जैन का किया स्वागत, जिले की ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचा... कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए निर्देश ! जल जीवन मिशन के... Today news इंदौर: 9 माह के मासूम नकुल का हुआ अपहरण! सावधान बच्चा चोर गिरोह सक्रिय कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा हत्याकांड मे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगे गम्भीर आरोप, 28 साल ...

BIG Breking News : स्कॉलरशिप में करोड़ों का फर्जीवाड़ा CBI जांच का आदेश,संस्थानों, राज्य प्रशासन और बैंकों ने मिलकर किया भ्रष्टाचार

देश में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा हुआ है। इस घोटाले में कई राज्यों के फर्जी लाभार्थी, फर्जी संस्थान और फर्जी नामों से बैंक खाते सामने आए हैं

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्लीं।सरकार ने देश में अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उनको मिलने वाली छात्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी कर दी थी। जिससे कि छात्रों को पढ़ाई में किसी भी तरह के समस्या का सामना न करना पड़े। लेकिन देश में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा हुआ है। इस घोटाले में कई राज्यों के फर्जी लाभार्थी, फर्जी संस्थान और फर्जी नामों से बैंक खाते सामने आए हैं। मामला सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीबीआई को मामले की जांच करने के निर्देश दिए है।
आपसी मिलीभगत से हुआ फर्जीवाड़ा-  मंत्रालय की शुरुआती जांच में ये मामला सामने आया है कि अल्पसंख्यक संस्थानों, राज्य प्रशासन और बैंकों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है। जांच में पाया गया कि 1572 अल्पसंख्यक संस्थानों की जांच में 830 मदरसे फर्जी/नॉन-ऑपरेशनल पाए गए जिनमें 144 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

- Install Android App -

 
5 वर्ष में 144.83 करोड़ का घोटाला –  दरअसल, अल्पसंख्यक मंत्रालय ने 10 जुलाई को सीबीआई में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया गया कि मंत्रालय ने 34 राज्यों के 100 जिलों में आंतरिक जांच कराई है। इनमें 21 राज्यों के 1572 संस्थानों में 830 संस्थान फर्जी पाए गए हैं। जिनमें लगभग 53 प्रतिशत छात्र फर्जी मिले। पिछले सिर्फ 5 साल में मात्र 830 संस्थान में ही 144.83 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। हालांकि बाकी संस्थानों की भी जांच जारी है

सबसे ज्यादा फर्जी मदरसे राजस्थान में –  जांच में यह बात सामने आई है कि सबसे ज्यादा फर्जी मदरसे राजस्थान में है। राजस्थान में 128 संस्थानों की जांच की गई. 99 नकली/नॉन ऑपरेशनल निकले। वहीं, छत्तीसगढ़ में 62 संस्थानों की जांच: सभी फर्जी/नॉन-ऑपरेशनल, असम 68 प्रतिशत नकली, कर्नाटक 64 प्रतिशत नकली, यूपी में 44 प्रतिशत तक नकली, बंगाल 39 प्रतिशत मदरसे नकली या नॉन ऑपरेशनल निकले।संस्थानों के नोडल अधिकारियों ने ओके रिपोर्ट कैसे दे दी, कैसे जिला नोडल अधिकारी ने फर्जी मामलों का सत्यापन किया और कितने राज्यों ने घोटाले को वर्षों तक जारी रहने दिया आदि की जांच सीबीआई करेगी।