ब्रेकिंग
शर्मसार: पुलिसकर्मी ड्राईवर किराए के मकान में चला रहा सेक्स रैकेट, 6 पकड़ाए, SP ने दोनो पुलिस कर्मीय... बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता ग्राम खोड़ियाखेड़ी टिमरनी मे राजु जेवल्या छोटी हरदा और राजेश पवार जामली की... हरदा: भाजपा द्वारा 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई- समरसता खिचड़ी का किया वितरण गुर्जर समाज ने लगाया डीजे पर प्रतिबंध, नशे पर रोक हेतु लिया निर्णय, अवहेलना करने पर जुर्माना और 6 मा... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। Harda news: सिद्धार्थ जैन हरदा जिले के नए कलेक्टर होंगे। चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ...

घर घर भेजेंगे 5 लाख अभिमंत्रित रुद्राक्ष,राजगढ़ में चल रही पं प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़। कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा की एमपी के राजगढ़ में शिव महापुराण कथा चल रही है। कथा में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर हर कोई तर्क देने लगता है पर किसी दूसरे धर्म के बारे बोलने में पीछे हट जाते हैं। सौ सौ बार सोचता है। इसका कारण हमारा सरल और सीधा होना।पंडित मिश्रा की कथा में कुछ बालिकाओं ने शिव तांडव गाया जिससे लोग भक्ति भाव में डूब गए। इधर आयोजकों ने पंडित मिश्रा द्वारा अभिमंत्रित रुद्राक्ष घर घर भिजनवाने की भी बात कही है।

- Install Android App -

राजगढ़ में शिव महा पुराण कथा में पंडित मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है जिसपर हर कोई तर्क देने लगता है। दूसरे धर्म को लेकर कोई बात भी नहीं होती। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सनातनी बहुत सीधे होते हैं। भगवान शिव भोले है तो राम बहुत शांत भगवान और ब्रह्मा, विष्णु जैसे शांति के बारे में सोचने वाले भगवान है। यही कारण है कि सनातन धर्म से जुड़े हुए लोग भी सीधे होते हैं।
शिव महापुराण कथा में उन्होंने कहा कि मुझे अपने धर्म पर भरोसा है। भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, माता पार्वती, भोलेनाथ हमारी एक बात सुनते हैं तो फिर इस धर्म को छोड़कर किसी अन्य धर्म के बारे में सोचे भी न। पं. मिश्रा ने कहा कि हर व्यक्ति को एक जैसा समझे। एक जैसा सोचें। उसका सहयोग करें, तो वह दूसरी जगह क्यों जाएगा।

19 अगस्त से शुरू हुई शिव महापुराण कथा का बुधवार को समापन हो गया। बुधवार को कथा दोपहर 1 बजे की बजाए सुबह 9 बजे से ही शुरु हो गई थी। इसके लिए एक दिन पहले सूचना भी दे दी गई थी।
5 लाख रुद्राक्ष से 31 फीट ऊंचे शिवलिंग का निर्माण घर-घर पहुंचेंगे रुद्राक्ष
बुधवार को कथा का समापन हुआ लेकिन रुद्राक्ष का वितरण नहीं किया गया। आयोजकों ने इसको लेकर एक रूपरेखा तैयार की है जिसमें विभिन्न मंडलियों और वार्ड में या फिर ग्राम पंचायत में सूचना देने के बाद समिति के सदस्य यह रुद्राक्ष वहां पहुंचाएंगे। बता दें कि कार्यक्रम में लगभग 5 लाख रुद्राक्ष से 31 फीट ऊंचे शिवलिंग का निर्माण किया गया। इनका प्रतिदिन अभिषेक भी किया गया, अब यही रुद्राक्ष घर-घर पहुंचाए जाएंगे।