FD Interest Rate : देश में काफी सारी बैंक हैं जो कि अपनी एफडी रेट की ब्याज दरों में इजाफा कर रही हैं। हाल ही में बढ़ें रेपो रेट से सभी बैंकों की ब्याज दरों में इजाफा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद काफी सारी सरकारी और गैर सरकारी बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज नहीं दे रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे बैंक हैं जो कि वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज की पेशकश कर रहे हैं। ये एफडी में निवेश करने का शानदार मौका मिल रहा है। क्यों कि ज्यादा ब्याज के साथ में ज्यादा रिटर्न भी मिलेगा।
Unity Small Finance Bank
Unity Small Finance Bank लोगों को एफडी पर सालाना 9 फीसदी की दर से ब्याज पेश कर रहा है। ये बैंक बुजुर्गों को 9.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इसमें बैंक 1001 दिन वाली अवधि पर 9.50 फीसदी का ब्याज पेश कर रहा है। वहीं 181 दिन से 201 दिन की फिक्स डिपॉजिट पर 9.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
Equitas Small Finance Bank
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की बात करें तो ये बैंक बुजुर्गों को 888 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 फीसदी की दर से ब्यज पेश कर रहा है। वहीं साधारण लोगों को निवेश पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इसके बाद 888 दिनों से ज्यादा दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर भी 9 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
ESAF Small Finance Bank
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक बुजुर्गों को 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि के लिए 9 फीसदी की दर से ब्याज पेश देता है। जबकि साधारण नागरिकों के लिए इस अवधि में एफडी पर 8.50 फीसदी की दर से ब्याज पेश की जा रही हैं।
Fincare Small Finance Bank
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 9.11 फीसदी कर दिया है। जिसके बाद साधारण लोगों को 3 फीसदी से लेकर 8.51 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसके बाद सीनियर सिटीजन की बात करें तो 1000 दिनों की एफडी पर 3.60 फीसदी से 9.11 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
Jana Small Finance Bank
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक बुजुर्गों को एफडी पर 4.25 फीसदी से लेकर 9 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इसके साथ में 366 दिन से 499 दिनों की एफडी पर 9 फीसदी की दर से ब्याज देता है। वहीं 501 दिनों से लेकर 2 साल और 500 दिनों तक की अवधि पर 9 फीसदी की दर से ब्याज पेश कर रहा है।
Suryoday Small Finance Bank
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 9.60 फीसदी कर दिया है। जिसके बाद बुजुर्गों को 5 साल अवधि वाली एफडी पर 4.50 फीसदी से 9.60 फीसदी की दर से ब्याज पेश करता है। इसके बाद 999 दिनों वाली एफडी पर 9.50 फीसदी और 1 साल से 2 साल से ज्यादा वाली एफडी पर 9 फीसदी की दर से एफडी पेश करता है।