ब्रेकिंग
टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़ हंडिया: बैकवाटर क्षेत्र भैंसवाड़ा में नाले में वनरक्षक की डूबने से हुई मौत बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना...

सिर्फ 233 रुपये के निवेश पर मिलेगा 17 लाख का फंड, बेहद शानदार हैं LIC की ये पॉलिसी, जानें

LIC Policy : एलआईसी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार स्कीम पेश करता रहता है। एलआईसी सभी वर्ग के लिए स्कीम्स पेश करती रहती है। अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो एलआईसी पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है। एलआईसी के पास एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें आप हर रोज 233 रुपये का निवेश कर 17 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

LIC Policy

- Install Android App -

दरअसल हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसका नाम जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh Policy) है। इस कारण से इस पॉलिसी का शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं है। इससे आपके पैसे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यानि कि इस स्कीम में आपको पैसे पूरी तरह से सेफ रहता है। ये एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान है। ये प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

जानें पॉलिसी की खासियत

एलआईसी की ये पॉलिसी लाभ के साथ में सेफ्टी दोनों देती है। इस पॉलिसी को 8 से 59 साल की आयु के लोग आसानी से उठा सकते हैं। इस पॉलिसी का टर्म पीरियड 16 साल से 25 साल तक का है। इसमें आप कम से कम 2 लाख रुपये तक का एश्योर्ड लेना होगा। इसमें आपको अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं दी गई है। वहीं 3 साल तक प्रीमियम भरने के बाद आपको लोन की भी सुविधा मिलती है। इस LIC Policy में टैक्स बेनिफिट के साथ में डेथ बेनिफिट भी मिलता है।