ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

Harda News : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी में आयुष्मान स्वास्थ्य मेला 23 सितम्बर को होगा |

हरदा : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी में 23 सितम्बर को ‘‘आयुष्मान भवः’’ कार्यक्रम के तहत आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि मेले का शुभारंभ विधायक टिमरनी श्री संजय शाह मुख्य अतिथ्य में किया जावेगा। डॉ. सिंह ने बताया कि आयुष्मान मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी में 23 सितम्बर को 10 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। मेले में अरविंदो चिकित्सा महाविद्यालय इंदौेर व जिला चिकित्सालय हरदा के चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। मेले में प्रमुख रूप से एमड़ी मेड़िसिन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, आँख, नाक, गला रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञो द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण कर उपचार व परामर्श दिया जाएगा।
डॉ. सिंह ने बताया कि इस आयुष्मान मेले में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड़ एवं आभा हेल्थ आईड़ी बनाई जाएगी। साथ ही योग, स्वस्थ्य जीवन शैली व स्वास्थ्य कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आयुष अंतर्गत मेले में आयुर्वेद व होम्योपैथी पद्धती से निःशुल्क उपचार, गर्भवती माताओं की सोनोग्राफी, हीमोग्लोबीन, आयरन सुक्रोस व अन्य सेवाएं, जननी सुरक्षा, प्रसुती सहायता, प्रधनमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों की जॉच व सर्जरी प्राक्कलन, विकलांगता परिक्षण एवं प्रमान पत्र निर्माण, क्षय, मलेरिया, अंधत्व एवं कुष्ठ रोग कार्यक्रम संबंधी जानकारी एवं उपचार संबंधी सेवाएं दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निःशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठावे।