ब्रेकिंग
हरदा: राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिये 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करे। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे टिमरनी में स्कूली बच्चे के अपहरण की वारदात, बच्चा सूझबूझ से हाथ छुड़ा कर भागने में सफल ! स्कूल द्वारा... देवास: सीएमएचओं ने बागली ब्लॉक की निजी एक्स रे सेंटर और झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक का किया औचक निरी... सिवनी मालवा: गणेश विसर्जन करने जा रहे युवाओ से मार पीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला हरदा। दिव्यांग नाबालिग को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने पर रिटायर्ड अधिकारी ने की बेरहमी से मारपीट ।... Vidhwa Pension Yojana: अब हर महीने मिलेगी ₹2500 की पेंशन, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन Petrol Price: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, जानिए अपने शहर क... सिराली: विद्युत विभाग के तत्कालीन सहायक यंत्री श्री मयंक शर्मा द्वारा झूठा विद्युत चोरी का केस बनाया... हरदा रोलगांव: विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन

फटाका ब्लास्ट में बेटे की मौत को बीते 3 साल ,आदेश को भी गुज़रा डेढ़ साल न मिला मुआवजा न मिला इंसाफ , भटक रहा बुजुर्ग पिता !

मृतक बेटा नरेंद्र

हरदा । सिराली गोमगांव निवासी सूरज मर्सकोले के बेटे नरेंद्र मर्सकोले 22, जो फटाका फैक्ट्री पिपलपानी में काम करते थे। ब्लास्ट के दौरान नरेंद्र की मृत्यु 8 दिसंबर 2009 को होने के बाद आयुक्त प्रतिकार अधिनियमश्रम न्यायालय होशंगाबाद द्वारा मुआवजा मिलने का अनुमोदन होने के बाद भी कोई राशि न मिली।

बुजुर्ग पिता ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया कि तीन कलेक्टर आ गए हरदा और दो कलेक्टर आकर चले गए लेकिन मुझे न्याय नही मिला।  सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने दबाव बनवाकर शिकायत उठवा ली। उन्होंने कहा की जिला जनसुनवाई में पहले भी कही बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। कलेक्टर कार्यालय में भी बुजुर्ग पिता ने 11 अप्रैल 2023 को आवेदन दिया। पर सुनवाई न हुई।

इधर कलेक्टर हरदा ने मकड़ाई एक्सप्रेस को आदेश की कॉपी कार्यालय पहुंचने एवं प्रकरण को दिखवाने की बात कही।

- Install Android App -

क्या है आवेदन –

क्या है शिकायत आवेदन।

:

प्रति
कलेक्टर महोदय,
जिला – हरदा

विषय: फेक्टरी में हादसा होने के उपरांत मुआवजा राशि प्राप्त करने विषयक |

विषयांतर्गत निवेदन है कि मैं आवेदक सूरज मर्सकोले ग्राम- गोमगांव तह सिराली का निवासी हूँ। मेरे पुत्र नरेन्द्र मर्सकोले फटाका फैक्टरी पिपलपानी में कार्य करता था. जिसकी उम्र 22 वर्ष थी। फैक्ट्री में 08.12.2019 को हुये ब्लास्ट में मेरे बेटे की मृत्यु हो गई थी। उसका मुआवजा मुझे मिलना था। इसका अनुमोदन न्यायालय आयुक्त प्रतिकार अधिनियम श्रम न्यायालय होशंगाबाद म.प्र. द्वारा हो गया मुझे अभी तक कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है।

मेरे द्वारा कलेक्टर कार्यालय में भी इस संबंध में आवेदन किया जा है। परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

महोदय जी से निवेदन है कि उचित कार्यवाही की जाकर का निराकरण कराने का कष्ट करें।

दिनांक – 11.04.2023

हस्ताक्षर आवेदक सूरज मर्सकोले मोबाईल नं. – 9928006131 ग्राम- गोमगॉव तह – सिराली जिला-हरदा।
*।

क्या कहते हैं जिला कलेक्टर –

आदेश की कापी आप मेरे कार्यालय भिजवा दें । मैं प्रकरण को दिखवाता हूँ ।
– ऋषि गर्ग कलेक्टर हरदा*