ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

प्रतिष्ठित व्यक्ति ही समाज को टारगेट करते हैं। आस्था पर हमला करते हैं। जया किशोरी जी

हरदा। नेहरू स्टेडियम हरदा में चल रही नानी बाई का मायरो कथा के दूसरे दिन मोटिवेशन सत्संग के रूप में जया किशोरी ने कहा कि जीवन में संकट आते हैं लेकिन आपकी निष्ठा भगवान की प्रति होना चाहिए। जिसमें भगवान श्री कृष्ण जो द्वारका में बैठे हुए हैं। उन पर विश्वास रखना चाहिए। वे कहती है कि हंसी मजाक की चाय की दुकान होती है लेकिन शाश्वत सत्यता यह है कि गुजरात में द्वारकाधीश ही आप सबके मन की बात सुन लेते हैं और जिनको अपने बिगड़े काम बनाना हो तो वे प्रभु श्री द्वारकाधीश का स्मरण करें क्योंकि वे ही सत्य की दुकान है। उन को मन से पुकारो। वे चले आएंगे और आपके जीवन की जो हुंडी है। वे भर देंगे।
पितृपक्ष में चल रही कथा पर जया किशोरी ने कहा कि पितरों के प्रति सच्चा स्मरण आपकी सच्ची पूंजी सत्यता और वचन है। साथ ही व्यक्ति को जिद्दीपन को त्यागना चाहिए क्योंकि जिद्दीपन ही क्रोध की उत्पत्ति का केंद्र है।
उन्होंने अपने सत्संग भाव में इस बात को प्रमाणित करने की कोशिश की कि कुछ प्रतिष्ठित व्यक्ति ही समाज को टारगेट करते हैं। आस्था पर हमला करते हैं। ऐसे लोगों से समाज को सावधान रहने की जरूरत है। इन सब बातों के बीच केदारराग की भी बहुत जरूरत है।