ब्रेकिंग
MP पुलिस के हेड कांस्टेबल को कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा! नौ पिस्टल एवं कारतूस के साथ पकड़ाया था आरो... हरदा विधायक डॉ. दोगने इमली ढाना डैम का औचक निरीक्षण किया! किसानो से की चर्चा  हरदा: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का शुभारम्भ कल होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम रहटगांव के ... भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को ‘ जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी। पढ़े पूरी खबर ज... हंडिया: मुरम के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त Harda: हरदा जिला कलेक्टर की पहल से बीएचआरसी की टीम देगी जिला अस्पताल में नि:शुल्क सेवाएं!  नर्मदापुरम संभाग आयुक्त श्री तिवारी ने मोटरसाइकिल पर बैठकर नहर के अंतिम छोर तक जाकर सिंचाई व्यवस्था ... MP Viklang Pension Yojana: राज्य के विकलांग लोगों को ₹1500 पेंशन के तौर प्रत्येक महीने दिए जाएंगे आव... Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024: राजस्थान सरकार बकरी पालन के लिए 60% तक सब्सिडी, प्रदान करेगी आवेद... सरकार दे रही है 68 लाख परिवारों को 450 रुपये में सिलेंडर, राशन कार्ड होल्डर्स को मिलेगी राहत

SBI ने पेश की नई सुविधा, अब करोड़ों ग्राहकों को घर पर मिलेगी बैंकिंग सर्व‍िस, जानें कैसे

SBI New Facility : एसबीआई देश की सबसे बड़ी बैंक में से एक है। इसके द्वारा ग्राहकों को काफी सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। इन्हीं सुविधाओं में एसबीआई अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं से रूबरू कराने के लिए मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस (mobile handheld device) को लॉन्च किया है। इसके तहत बैंक की तरफ से ग्राहकों के लिए पेश किए गए हल्के उपकरणों से काफी सारी बैंकिंग सर्विस ली जा सकेगी।

SBI New Facility

SBI चेयरमैन ने इसको लेकर कहा कि बैंक कि इस पहल का उद्देश्य वित्तीय समावेश को सशख्त करना है और आम लोगों तक जरुरी बैंक सेवाओं को पहुंचाना है। ये पहल बैंक की सर्विस का लाभ उठाने में पहुंच और सभी सुविधाओं को बढ़ाने का हिस्सा है।

- Install Android App -

इस शुरुआत में 5 सुविधाओं का लाभ मिलेगा

उन्होंने बताया कि इस कदम से कियोस्क बैंकिंग को सीधे ग्राहकों तक लाता है। ये ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी एजेंटों को ज्यादा फ्लेग्जीबिलिटी देता है। इससे ग्राहकों को खासतौर पर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने वाले, सीनियर सीटिजन और विकलांगो तक पहुंचने में सहायता मिलेगी। खारा ने कहा कि इस नई पहले के तहत शुरुआत में 5 बैंकिंग सर्विस कैश विड्रॉल, कैश डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट पेश कराया जाएगा।

इसके बाद खारा कहते हैं कि सभी सेवाएं बैंक के सीएसी पर होने वाले कुल लेन-देन का 75 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बैंक के बाद में समाजिक सुरक्षा स्कीम्स के तहत नामांकन, खाता ओपन करना और कार्ड आधारित सर्विस भी शुरु करने का प्लान बना रहा है। SBI के चेयरमैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य फाइनेंशियल इन्क्लूजन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी वर्गों, खासतौर पर बैंक खाता न रखने वाले लोगों को सुविधाओं को सुलभ बनाना है।

इसको लेकर उन्होंने कहा कि मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस की शुरुआत के साथ में ग्राहकों को अपनी जगह पर लेन-देन करने का अनुभव होगा। ये टेक्नोलॉजी करोड़ों ग्राहको को सुविधाजनक और डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस को प्रदान करना है।