ब्रेकिंग
हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु 11 अप्रैल के बाद से लेना होगी अनुमति संशोधित आदेश जारी CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खात... इनकम टैक्स बिल 2025 : सोशल मीडिया के मेसेज,पोस्ट और हिस्ट्री पर सरकार की नजर हंडिया: ढोल धमाकों से गूंज उठे मां नर्मदा के तट,अपने शरीर पर शांकल मारते दिखें देव बाबा हरदा जिले में चल रहे ऑनलाइन सट्टे व जुएँ के कारोबार को किया जाए बंद :- हरदा विधायक डॉ. दोगने नकाबपोश बदमाशो ने किसान के घर की 6 लाख नकद और जेवर की डकैती , पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया म्यांमार मे भारी भूकंप कई बहुमंजिला इमारत हुई धराशायी!  भारत चीन में भी भूकंप झटके हुए महसूस, पर नु... BIG Breking News: मप्र बोर्ड 5 वी 8वी रिजल्ट आज घोषित BHRC ग्रुप हरदा द्वारा नर्मदापुरम संभाग की प्रथम कैथलैब का शुभारंभ 30 मार्च 2025, रविवार समय- शाम 6 ...

Harda Big News: किसान की बाइक में रखा एक लाख रुपए से भरा हुआ झोला, नाबालिक चुरा कर भागा, कैमरे में कैद हुई घटना

हरदा : जिले के ग्राम जिजगांव निवासी किसान द्वारका प्रसाद पिता सीताराम शर्मा (52) साल ने शुक्रवार को सोयाबीन की फसल को मंडी में बिक्री के लिए लेकर आए थे।

- Install Android App -

जिसके बाद उन्होंने व्यापारी से करीब एक लाख दो हजार रुपए की राशि फसल बेचने के बाद ली थी। उसके बाद किसान माल गोदाम के पास मार्केटिंग सोसायटी में खाद लेने आए थे। इस दौरान जब वह किसी से बात कर रहे थे। इस दौरान कोई उनकी बाइक में टंगे रुपयों से भरे झोले को लेकर भाग गया। यह पुरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।

घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक नाबालिक किसान की बाइक से रुपयों से भरा झोला ले जाते दिखाई दे रहा है। जिस नाबालिग ने झोला निकाला, वह किसी युवक के साथ बाइक से बैठकर जाता दिखाई दे रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही है की किसान की रेकी मंडी से ही कोई कर रहा था। उसके बाद अज्ञात चोरों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। किसान ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।