ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

Big Breking News M.p : छात्रावास मेेे चलेे लाठी औेर डंडे मामला थानेेे पहुुंचा

निष्कासित छात्रों छात्रावास के भीतर शराबखोरी का प्रयास किया –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुुुर : रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के पुरुष देवेंद्र छात्रवास में फिर से मारपीट की घटना हुई। छात्र गुटों में विवाद हुआ। विवाद की वजह छात्रावास में बिना अनुमति निष्कासित छात्रों का प्रवेश था। निष्कासित छात्र के समर्थकों द्वारा जूनियर छात्रों पर वर्चस्व दिखाने को लेकर था। निष्कासित छात्रावास के भीतर शराबखोरी का प्रयास किया बताया जाता देर रात उक्त छात्र छात्रावास में जबरन घुस आए। इस दौरान उन्होंने छात्रावास के भीतर शराबखोरी का प्रयास किया। इस बात को लेकर जब अन्य छात्रों ने जब विरोध किया तो उक्त छात्रों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद छात्रावास में रह रहे सहायक वार्डन व अन्य छात्रों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई तो विवाद की स्थिति बन गई। विरोध करने पर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के बीच लात घूंसे चले।

पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ –

- Install Android App -

घटना की सूचना छात्रों ने सिविल लाइन पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। हालांकि किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के पास मामला संज्ञान में आने की जानकारी लगने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन अब सख्ती के मूड मे हैं। हॉस्टल में अवैध रूप से आ जा रहे छात्रों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

कुछ माह पहले जांच में शराब की बोतले, ईंट, पत्थर और डंडे मिले थे –  

छात्रावास में अवैध गतिविधियों की शिकायत को लेकर कुछ माह पहले जांच की गई थी। इस दौरान देवेंद्र छात्रावास की छत और कमरों से विश्वविद्यालय प्रशासन को बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतले ईंट पत्थरों के ढेर राड, डंडे आदि मिले थे। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास में रह रहे तीन छात्रों को निष्कासित भी कर दिया गया। इसमें से दो छात्र फिर से छात्रावास में अवैध रूप से आने जाने लगे हैं जिसे लेकर यह विवाद की स्थिति बनी है।