ब्रेकिंग
हंडिया: बैकवाटर क्षेत्र भैंसवाड़ा में नाले में वनरक्षक की डूबने से हुई मौत बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट

ABS वाली Bajaj Platina को 8 हजार में लाएं घर, बनेगी सबसे कम EMI, जानें डिटेल ऑफर

Bajaj Platina Bike : कोई भी नई कार या बाइक खरीदते समय आजकल लोग उसकी सेफ्टी पर काफी ध्यान दे रहे हैं। अगर बात करें बाइक्स की तो अब बजट सेगमेंट में भी आपको कई ऐसी बाइक्स मिल जाएंगी। जिनमें कंपनियां अतरिक्त सुरक्षा के लिए एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) ऑफर करती हैं। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस (Bajaj Platina 110 ABS) एक बजट सेगमेंट बाइक है। जो एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सेफ्टी फीचर के साथ आती है। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। जिस कारण यह अपने मार्केट में काफी लोकप्रिय बन जाती है।

Bajaj Platina Bike

इस बाइक की बाजार में एक्सशोरूम कीमत 79,821 रुपये से शुरु होती है और ऑन रोड इस बाइक की कीमत 95,174 रुपये है। हालांकि अगर आपका बजट इससे कम है और आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं। तो इस रिपोर्ट में आज आप इस बाइक पर मिल रहे आकर्षक फाइनेंस प्लान के बारे में आपको बताएंगे। जिसके तहत यह बाइक आपको आसान मशिक किस्तों में मिल जाएगी।

Bajaj Platina 110 ABS पर मिल रहा है जबरदस्त फाइनेंस प्लान

- Install Android App -

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस (Bajaj Platina 110 ABS) बाइक को आसानी से खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार आपको बैंक से 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 76,819 रुपये का लोन मिल जाता है।

उसके बाद 8,000 रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करने इस बाइक को खरीद सकते हैं। बैंक इस बाइक को खरीदने के लिए 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों की अवधि के लिए लोन ऑफर करती है और इस दौरान हर महीनें 2,468 रुपये मंथली ईएमआई आपको देनी होता है।

Bajaj Platina 110 ABS के इंजन और पावरट्रेन की जानकारी

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 115.45 सीसी का पॉवरफुल इंजन लगाया है। जो 8.60 bhp की अधिकतम पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को 84 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है।