11 पीपल के पत्तों से इंसान में रावण रूपी 10 बुराइयों को अंकित किया, रावण जलेगा तब ही वास्तविक प्रकाश महसूस होगा – सतीश गुर्जर
हरदा। करीबी ग्राम कुकरावद के कलाकार सतीश गुर्जर ने पीपल के पत्तों से विचारणीय संदेश प्रस्तुत किया है, गुर्जर ने 11 पीपल के पत्तों से इंसान में रावण रूपी 10 बुराइयों को अंकित किया है जिसमें लोभ, द्वेष, ईर्ष्या, निराशा, आलस, संशय, विवश, रूढ़िवाद, क्रोध, मोह को दर्शाया है एवं केंद्र के पत्ते पर रावण – हम सब में है का संदेश प्रेषित किया है।
कलाकार के अनुसार हर व्यक्ति में यह सभी बुराइयां पाई जाती है और दशहरे पर रावण का पुतला जलाने से पहले हम अपने अंदर की बुराइयों को खत्म कर श्री राम के निर्देशों पर चलने का प्रयत्न करें, जब अंदर का रावण जलेगा तब ही बाहर के रावण को जला पाएंगे ।
मान्यता अनुसार -दशहरा प्रधान हिंदू त्योहारों में से एक विशेष त्यौहार है यह आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है इस दिन भगवान श्री राम ने लंकाधिपति रावण का वध कर अंधकार पर प्रकाश की जीत का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया था तब से ही विजयदशमी के रूप में संपूर्ण हिंदू समाज रावण के पुतले को जलाकर प्रकाश की मिसाल हर वर्ष देता है ।