Harda News: दामोदर पुरा में शराब जब्त मामला – छिपावड़ SDOP कर रहे भाजपा के पक्ष में काम, कर सकते हैं मतदान प्रभावित ! कांग्रेस ने हरदा प्रेक्षक को शिकायत की, सिद्दीकी को हटाने की मांग की
हरदा : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के सचिव गगन अग्रवाल ने निर्वाचन आयोग द्वारा हरदा नियुक्त प्रेक्षक को शिकायत पत्र भेजकर छिपावड़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को हटाने की मांग की गयी है। कांग्रेस पूर्व में भी इनकी शिकायत कर चुकी है। दामोदर पूरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर के सामने वाहन से उनका भाई बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां खाली करवाते हुए वीडियो में दिख रहा है। पुलिस द्वारा सिर्फ रस्ते में सिर्फ 2 पेटी जब्त कर दिखावे की कार्रवाई की है। कांग्रेस द्वारा,भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है। मालूम हो कुछ दिन पहले कृषि मंत्री के निज सहायक के भाई को पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ पकड़ा था। वहीं दो दिन पूर्व ग्राम चारुवा में एक वाहन से चोरीछिपे कमल छाप साड़ी बांटने की चर्चा जोरों पर चली थी। इस मामले को भी दबा देने की चर्चा अभी तक जारी है।
क्या है कांग्रेस का प्रेस नोट –
हरदा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के द्वारा क्षेत्र मे निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करने उद्देश्य से एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने की मंशा के चलते गाँव गाँव मे बड़ी संख्या मे शराब का स्टॉक कर मतदाताओं को शराब बांटने की तैयारी कि जा रही हैं उक्त बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो मे हो रही हैं जिसमे लोडिंग वाहन एमपी 47L0818 जिसमे बड़ी मात्रा मे अवैध शराब भरकर खिरकिया भाजपा मण्डल अध्यक्ष संतोष कलम के घर के सामने ग्राम दमोदरपुरा मे खड़ी थी और मण्डल अध्यक्ष का भाई संजय कलम उक्त अवैध शराब को खाली करवा कर मण्डल अध्यक्ष के घर मे रखवा रहे हैं ।
उक्त घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस को किसी व्यक्ति के द्वारा दी जाने पर मात्र दिखावे के लिए पुलिस ने 2 पेटी शराब सड़क पर से जब्त करना बताया जबकि वीडियो मे मण्डल अध्यक्ष संतोष कलम का घर और उनका भाई संजय कलम अवैध शराब के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद भी छिपावड पुलिस द्वारा दिखावे के लिए मात्र 2 पेटी शराब जब्त करना और वीडियो मे स्पष्ट दिख रहे व्यक्तियों की पहचान कर कोई कार्यवाही नहीं करना यह बताता हैं कि पुलिस कितनी निष्पक्षता से कार्यवाही कर रही हैं ?
पुलिस प्रशासन किस तरह से कृषि मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के पक्ष मे काम कर रहा हैं । हमारे द्वारा पूर्व मे भी छिपावड अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जे यू सिद्दीकी की शिकायत कि गई हैं क्योंकि उक्त अधिकारी कमल पटेल के बेहद ही खास हैं और उनके रहते खिरकिया क्षेत्र मे भाजपा की चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियां जिससे मतदान प्रभावित हो सकता हैं इसलिए भी उक्त अधिकारी को हटाया जावे ।
अतः निवेदन हैं कि भाजपा मण्डल अध्यक्ष संतोष कलम एवं उनके भाई संजय कलम पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जावे |
संलग्न – शराब रखते हुए का वीडियों –
गगन अग्रवाल सचिव, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी हरदा