Harda: करणी सेना अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, हरदा में हुआ विरोध प्रदर्शन चक्काजाम, सीएम का पुतला फूंका !
हरदा : राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद देश के कई राज्यों में राजपूत समाज सहित अन्य समाज में आक्रोश है।
इस हत्याकांड के विरोध में आज हरदा में उग्र प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता प्रताप टाकीज चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सामने एकत्रिए हुए और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रताप टॉकीज परशुराम चौक पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों से झड़प भी हो गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका। करणी सेना के इस प्रदर्शन की वजह से लंबा जाम लग गया है। इसकी वजह से राहगीरों को परेशान होना पड़ा। करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत की मांग है कि हत्यारों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी हो।इसके साथ ही आरोपियों का इनकाउंटर हो, और राजस्थान के सीएम को भी आरोपी बनाया जाए।
ऐसा न होने की हरदा सहित करणी सेना ने देशभर में उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।