हरदा : जनकल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिये भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 तक “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आयोजित की जा जाएगी। संकल्प यात्रा के सफल प्रभावी एवं सुचारू आयोजन के लिये जिला, जनपद, ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तरीय समिति का गठन किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है, जिसके सदस्य सचिव ग्राम के पंचायत सचिव को बनाया गया है। समिति में गांव के पटवारी, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष, विद्युत कम्पनी के लाइनमेन, कोटवार व हेण्डपम्प मेकेनिक सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों को शामिल किया गया है। गुरूवार को जिले की पंचायतों में ग्राम स्तरीय समिति की बैठकें आयोजित कर यात्रा की तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
ब्रेकिंग