ब्रेकिंग
मौसम बदलाव के साथ मंडी में अनाज भाव पर किसान की नज़र!  जानिए आज 22 मई 2025 मंडी मे अनाज के भाव किसान आक्रोश मोर्चा ने हरदा विधायक, सांसद का पुतला फूंका, किसान बोले , मुंग फसल खरीदी के लिए अभी तक ... Harda news: वार्ड क्रमांक 35 उड़ा में नल कनेक्शन काटे: नगर पालिका ने कई बार दी थी सूचना; जवाब न देने... हंडिया : जिम्मेदारों की घोर लापरवाही ! मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बिछी कीचड़ की... Big breaking news: टिमरनी: नायब तहसीलदार पटवारी को धमकी देकर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन छुड़ाकर... हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस...

Raipur News: एक सप्ताह में 17 हिरणों की मौत, जंगल सफारी का सनसनीखेज मामला !

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर : जंगल सफारी में 17 हिरणों की मौत एक खतरनाक वायरस एफएमडी यानी खुरचपका मुंद चपका से हुई है। राष्ट्रीय रोग अनुसंधान केंद्र बरेली उत्तर प्रदेश से मिली रिपोर्ट यह सत्यापित हुआ है। अनुसंधान केंद्र के विशेषज्ञो के अनुसार यह सामान्यत शाकाहारी खुर वाले मवेशियों में पाया जाने वाला रोग है।

 डाक्टरों की विशेष टीम गठित – अनुसंधान केंद्र की जांच रिपोर्ट आने पर जंगल सफारी प्रबंधक की बेचैनी बढ़ गई है। उनके द्वारा यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह वायरस जंगल सफारी तक कैसे पहुंचा । इसके लिए प्रबंधक द्वारा डाक्टरों की विशेष टीम गठित कर दी गई है। ये टीम अब रायपुर के आसपास गांवों में जाएंगे और पता करेंगे कि अभी कौन से गांव में यह वायरस मवेशियों में फैला है। इसके बाद असली वजह सामने आएगी कि सफारी का संबंध गांव से किस तरह से हुई।

- Install Android App -

एक सप्ताह में 17 हिरणों की मौत – ज्ञात हो कि जंगल सफारी में 25 से 30 नवंबर के बीच 17 हिरणों की मौत होने से प्रबंधकों में हलकान कर रखा था। घटना के बाद से 6 हिरणों को अन्य जगह पर शिफ्ट कर दिया। बिमारी के लक्षण एक नीलगाय में भी नजर आए है। अभी चिकित्सकों का एक दल नजरें जमाए हुए है। जंगल सफारी में प्रबंधक ने विसरा नमूनों को भेजकर देश के विभिन्न जू जैसे नंदन कानन जू, भुवनेश्वर, ओडिशा, कान्हा टाइगर रिजर्व, नंदनवन जू रायपुर, कानन पेंडरी जूलाजिकल गार्डन बिलासपुर में ऐसे ही संक्रामक रोगों से हुई मृत्यु के संबंध में भी वन्यप्राणी चिकित्सकों से जानकारी ली है।

संक्रामक जनित रोग की रोकथाम के आवश्यक उपाय  – यहां रोकथाम के आवश्यक उपाय जू प्रबंधक द्वारा किए गए हैं। रोग का संक्रमण फोमाइट्स के माध्यम से एक जानवर से दूसरे जानवर में आपसी संपर्क संक्रमित हुए भोजन.पानी या कई बार मानव या अन्य साधनों से हो सकता है। यह एक संक्रामक जनित रोग है, जिसकी चपेट में कई बार पूरे गांव के मवेशी आ जाते हैं। मुख्य वन्य प्राणी चिकित्सक डा. राकेश वर्मा ने कहा इस रोग की चपेट में आने से पालतू मवेशियों में सबसे ज्यादा नुकसान होता है। मवेशियों में इस रोग के कारण मुंह में और खुर के मध्य गंभीर छाले हो जाते हैं जिससे पशु चलने व खाने पीने में असमर्थ हो जाता है। इससे असमय उनकी मृत्यु हो जाती है।