Breaking News Mp: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर महिला ने लगाए छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने बंद कमरे में की पूछताछ
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पर उनके करीबी रिश्तेदार महिला द्वारा पुलिस में छेड़छाड की शिकायत की गई थी जिस पर पुलिस ने भाजपा नेता को थाने में बुलाकर एक घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ की पढ़िए पूरी खबर…
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भिंड : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर महिला द्वारा छेड़छाड का आरोप लगाया गया है। भिंड जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे रविसेन जैन पर एक नजदीकी रिश्तेदार महिला ने छेड़छाड़ सहित अन्य आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया है। कोतवाली पुलिस ने आवेदन को लेकर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष को थाने बुलाकर बंद कमरे में पूछताछ की। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष ने आरोपों को निराधार बताया है।
पुलिस ने बंद कमरे में की पूछताछ pic.twitter.com/ZBYUZUOLBE
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) December 30, 2023
पुलिस ने बताया कि करीब दो दिन पहले कोतवाली थाना में शहर के गल्ला मंडी में रहने वाली एक महिला ने पूर्व जिलाध्यक्ष रविसेन जैन के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। महिला ने पहले थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत से मुलाकात की। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की पड़ताल पर थाना प्रभारी ने एसआइ क्रांति राजपूत को आवेदन सौंपा। महिला द्वारा शिकायती की पड़ताल के लिए शुक्रवार दोपहर रविसेन जैन को कोतवाली बुलाया गया। यहां महिला द्वारा की जाने वाली शिकायत की पड़ताल पुलिस द्वारा की गई। इस दौरान पुलिस ने कई बिन्दुओं पर रविसेन जैन से पूछताछ की।
सपा से भरा था नामांकन –
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव मे रविसेन ने बीजेपी से बगावत कर समाजवादी से टिकट लेकर नामांकन फार्म भरा था लेकिन नामांकन वापसी के दिन पुनः भाजपा के लिए काम करना शुरु कर दिया और भाजपा की बैठकों रैलियों में बढा चढकर भागीदारी की लेकिन अपना नामांकन फार्म नही उठाया। वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने भी इनके खिलाफ आरोप लगाए थे।
रविसेन जैन ने 2023 में विधानसभा चुनाव बीजेपी से बगावत कर सपा से टिकट लेकर नामांकन भरा था। नामांकन वापसी के दिन रविसेन जैन नाट्कीय ढंग से बीजेपी के सपोर्ट में आ गए थे। हालांकि उनके द्वारा नामांकन नहीं खींचा गया लेकिन वे बीजेपी की हर छोटी बड़ी सभा में शामिल होकर चुनावी मैदान से दूर रहे थे। इस दौरान भी वे विवादों से घिरे रहे थे। समाजवादी समर्थकों द्वारा उनके खिलाफ आरोप भी लगाए गए थे। इसी को लेकर उन्होने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर उन पर आरोप लगाए जा रहे है सब निराधार है।