ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

Breaking News Mp: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर महिला ने लगाए छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने बंद कमरे में की पूछताछ

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पर उनके करीबी रिश्तेदार महिला द्वारा पुलिस में छेड़छाड की शिकायत की गई थी जिस पर पुलिस ने भाजपा नेता को थाने में बुलाकर एक घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ की पढ़िए पूरी खबर…

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भिंड : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर महिला द्वारा छेड़छाड का आरोप लगाया गया है। भिंड जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे रविसेन जैन पर एक नजदीकी रिश्तेदार महिला ने छेड़छाड़ सहित अन्य आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया है। कोतवाली पुलिस ने आवेदन को लेकर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष को थाने बुलाकर बंद कमरे में पूछताछ की। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष ने आरोपों को निराधार बताया है।

- Install Android App -

पुलिस ने बताया कि करीब दो दिन पहले कोतवाली थाना में शहर के गल्ला मंडी में रहने वाली एक महिला ने पूर्व जिलाध्यक्ष रविसेन जैन के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। महिला ने पहले थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत से मुलाकात की। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की पड़ताल पर थाना प्रभारी ने एसआइ क्रांति राजपूत को आवेदन सौंपा। महिला द्वारा शिकायती की पड़ताल के लिए शुक्रवार दोपहर रविसेन जैन को कोतवाली बुलाया गया। यहां महिला द्वारा की जाने वाली शिकायत की पड़ताल पुलिस द्वारा की गई। इस दौरान पुलिस ने कई बिन्दुओं पर रविसेन जैन से पूछताछ की।

सपा से भरा था नामांकन –

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव मे रविसेन ने बीजेपी से बगावत कर समाजवादी से टिकट लेकर नामांकन फार्म भरा था लेकिन नामांकन वापसी के दिन पुनः भाजपा के लिए काम करना शुरु कर दिया और भाजपा की बैठकों रैलियों में बढा चढकर भागीदारी की लेकिन अपना नामांकन फार्म नही उठाया। वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने भी इनके खिलाफ आरोप लगाए थे।

रविसेन जैन ने 2023 में विधानसभा चुनाव बीजेपी से बगावत कर सपा से टिकट लेकर नामांकन भरा था। नामांकन वापसी के दिन रविसेन जैन नाट्कीय ढंग से बीजेपी के सपोर्ट में आ गए थे। हालांकि उनके द्वारा नामांकन नहीं खींचा गया लेकिन वे बीजेपी की हर छोटी बड़ी सभा में शामिल होकर चुनावी मैदान से दूर रहे थे। इस दौरान भी वे विवादों से घिरे रहे थे। समाजवादी समर्थकों द्वारा उनके खिलाफ आरोप भी लगाए गए थे। इसी को लेकर उन्होने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर उन पर आरोप लगाए जा रहे है सब निराधार है।