लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं। अब तक इस योजना की 7 किस्तें जारी हो चुकी है और अब आज 10 जनवरी को 8वीं किस्त जारी की जानी है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : म.प्र. की सबसे लोकप्रिय योजना तो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है और भाजपा के लिए मास्टर कार्ड साबित हुई और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जिसकी वजह से सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए वह लाड़ली बहना योजना।
मध्य प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 8वीं किस्त जारी की जाएगी। सीएम मोहन यादव आज बुधवार को सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर से लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से 1576.61 करोड़ रूपये की राशि भेजेंगे। इसके तहत करोडों बहनों के खाते में 1250 रुपए जारी किए जाएंगे। इसके लिए वित्त विभाग ने पहले ही महिला एवं बाल विकास विभाग को किस्त की राशि 1,596 करोड़ रुपये जारी कर दी है।
कार्यक्रम कुछ देर में शुरू होगा। इसके साथ ही महिला सशक्तीकरण सप्ताह प्रारंभ हो जाएगा। जो 15 जनवरी तक चलेगा। इसमें जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मामा भाई के रिश्तो में प्रदेश की जनता से आत्मीय संबंध बना रखा था। इसलिए हर माह की 10 तारीख को बहनों को अपना भाई शिवराज याद आते ही रहेगें।