हरदा : पुलिस लाइन में निवासरत पुलिस परिवार की बालक एवम बालिकाओ के कैरियर को उज्ज्वल बनाने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन परिसर स्थित लर्निंग सेंटर हरदा में श्री संजीव कुमार कंचन, पुलिस अधीक्षक एवम श्री आर.डी. प्रजापति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला हरदा के निर्देशन में,आज तीसरी कैरिअर गाइडेन्स ट्रेनिंग आयोजित की गई जिसमें श्री लक्षमण सिंह सिलोटे जिला रोजगार अधिकारी हरदा, श्रीमति ज्योति तिवारी मोटिवेशनल काउंसलर जिला हरदा।
श्री अजय सरकार एजुकेशनल काउंसलर जिला हरदा, द्वारा पुलिस परिवार के उपस्थित 28 छात्र एवम छात्राओं को कैरिअर और एजुकेशन संबंधी ट्रेनिंग दी गई। साथ ही रोजगार अधिकारी श्री सिलोटे द्वारा रोजगार संबधी उपयोगी जानकारी साझा की गयी। छात्र छात्राओं ने बहुत रुचि प्रदर्शित की एवम प्रश्न पूछकर उनसे समाधन कारक जवाब प्राप्त किये। श्रीमती रजनी सिंह गुर्जर, रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाईन हरदा द्वारा भी कैरिअर के सम्बंध दिशा निर्देश दिए गए। छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए मोटिवेशनल लेक्चर एवम वेडियो क्लिप दिखाये गये।