ब्रेकिंग
Harda BIG News: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल आज हरदा आएंगे हरदा: पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना प्रभावित परिवार का बेटा "गौरव" नवोदय स्कूल के लिए चयनित हुआ: कलेक्टर श... जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी, को दी गई विदाई सिवनी मालवा: 10 अप्रैल से शुरू होगा भीलट देव मेला , अधिकारियों ने बैठक में लिए अहम निर्णय India Post GDS 2nd Merit List बस आने ही वाली है? लाखों युवाओं का इंतज़ार होगा ख़त्म, Direct Link यहाँ ... देवास: रात असामाजिक तत्वों का तांडव शहर मे कई जगहो पर कांच तोड़े एक गिरफ्तार हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु 11 अप्रैल के बाद से लेना होगी अनुमति संशोधित आदेश जारी CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खात... इनकम टैक्स बिल 2025 : सोशल मीडिया के मेसेज,पोस्ट और हिस्ट्री पर सरकार की नजर हंडिया: ढोल धमाकों से गूंज उठे मां नर्मदा के तट,अपने शरीर पर शांकल मारते दिखें देव बाबा

खंडवा : कर्तव्य पथ पर 36 एमपी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने लिया भाग, हुआ सम्मान

खंडवा : नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) परेड थल सैनिक कैंप में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेटों को 36 एमपी बटालियन खंडवा द्वारा
कमान अधिकारी कमांडेण्ट कर्नल संदीपन भट्टाचार्य ने एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया एनसीसी कैडेट्स का जोरदार स्वागत किया गया। नीलकंठेश्वर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी सोहन डाबर बताया कि आरडीसी कैंप, थल सैनिक कैंप यह कैंप एनसीसी के सबसे बड़े कैंपों में से एक माना जाता है। इस कैंप का हिस्सा बना एनसीसी कैडेट्स के लिए बहुत ही गर्व की बात होती है। इस वर्ष 36 एमपी बटालियन की ओर से खंडवा बुरहानपुर बड़वाह के एनसीसी कैडेट्स ने अपना परचम लहराया और इन कैंपों में भाग लेकर अपने राज्य का अपने जिले का नाम रोशन किया, आरडीसी कैंप मैं एनसीसी निदेशालयों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न कार्यक्रमों , राष्ट्रीय एकता जागरूकता प्रस्तुति, ड्रिल, लाइन एंड फ्लैग एरिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह गीत, समूह नृत्य और बैले शामिल है।राजपथ पर मार्च करने वाले कैडेट यह सब करते हैं क्योंकि यह एक ऐसा अवसर है जिसकी सभी एनसीसी कैडेट आकांक्षा करते हैं। इसी प्रकार थल सैनिक कैंप में एनसीसी कैडेट्स ने भाग लेकर 36 एमपी बटालियन का नाम रोशन किया, थल सैनिक कैंप एनसीसी कैडेट्स को भारतीय थल सैनिक जिस प्रकार ट्रेनिंग दी जाती है युद्ध कौशल की इस प्रकार थल सैनिक कैंप में एनसीसी कैडेट्स को दी जाती है विभिन्न कैंपों के माध्यम से जिसमें कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग ऑप्टिकल, युद्ध कौशल, बाधा दौड़, नेतृत्व विकास, योगा और आपदा प्रबंधन आदि का अभ्यास कराया जाता है। आरडीसी कैंप, थल सैनिक कैंप मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खंडवा पहुंचने पर आज 36 एमपी बटालियन के कमान अधिकारी कमांडेण्ट कर्नल संदीपन भट्टाचार्य ने सभी एनसीसी कैडेट्स थल सैनिक कैंप में सीनियर अंडर ऑफिसर हंसा अलावे पीजी कॉलेज बड़वानी आरडीसी कैंप में UO अंकिता राय एसएन कॉलेज खंडवा UO प्रीति कुशवाहा सेवा सदन कॉलेज बुरहानपुर, सार्जेंट सतीश पवार पीजी कॉलेज बड़वाह को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । अवसर पर लेफ्टिनेंट सोहनसिंह डाबर, लेफ्टिनेंट सुशील माहेश्वरी बुरहानपुर लेफ्टिनेंट सपना गोयल बड़वानी फस्ट ऑफिसर मंजू चंदेल केयरटेकर शर्मिला मीणा सूबेदार मेजर भगवान सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

- Install Android App -

________________________________

Photo हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढने के लिए क्लिक करे ) –