Shivpuri Crime News : अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद, चले हथियार हवाई फायर पुलिस प्रशासन है मौन
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी। जिले में चल रहे अवेध खनन को लेकर हमेशा से झगडे़ और विवाद होते आ रहे है। वहीं दूसरी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मौन बना रहता है। जिससे यह झगडे़ सडकों पर आ जाते हैं जहां दिन दहाड़े बीच सड़क पर हथियार चलने लगते है। सूत्रों के मुताबिक ऐसा ही एक मामला सोमवार को करैरा में रायल्टी और ट्रैक्टर पकड़वाने को लेकर रेत माफियाओं और ट्रैक्टर वालों के बीच विवाद में देखने को इस झगड़े के दौरान सड़क पर जमकर हथियार लहराए और हवाई फायर भी किया गया। मामला इतना गर्म होने के बाद भी जिला प्रशासन ओर पुलिस विभाग के कानों तक जूं भी नही रेंगी। आश्चर्य तब हो रहा है कि किसी के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नही पुलिस ने औचारिकता बताई की सिर्फ बहस बाजी हुई तो ओैर फिर आपसी समझौता हो गया है।
अनेक क्षेत्रों में बेधड़क हो रहा रेत का खनन
बताया जा रहा है कि करैरा में रेत खनन में लगे शिवा कंस्ट्रक्शन के रेत माफिया कल्याणपुर खदान के नाम पर सीहोर थाना के चितारी व बीजोर सुनारी चौकी क्षेत्र के अंदोराए सिलरा, जरगवां, रोनिजा, कल्याणपुर में रेत का खनन कर रहे हैं।जिला प्रशासन की ओर नाम मात्र की कार्यवाही की जाती है।