ब्रेकिंग
हंडिया: रामायण जी के अखंड पाठ के साथ शुरू हुआ श्री हनुमान जन्मोत्सव हरदा जिले मे किसान त्रस्त और अधिकारी मस्त : मोहन बिश्नोई  हरदा: रुद्र धाम मंदिर में 12 अप्रैल तक चलेगा पंचकुंडीय शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि...

हरदा। पंचायत सचिवो को दो माह से नहीं मिला वेतन, नाराज पंचायत सचिव दो दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे

टिमरनी: पंचायत सचिव संगठन के द्वारा विगत माह दिसंबर 23 जनवरी 24 का वेतन भुगतान न होने के संबध में आज सीईओ जनपद पंचायत टिमरनी को ज्ञापन दिया जाकर 2 दिवस का सामुहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया सचिव संगठन के अध्यक्ष अभिनय गिन्नारे के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा विगत 3 दिवस पूर्व ज्ञापन के माध्यम से जनपद सीईओ को अवगत कराया गया था की 3 दिवस में सचिवों का वेतन भुगतान किया जाए इस पर जिला पंचायत सीईओ सर के द्वारा भी जनपद सीईओ को वेतन भुगतान अन्य मद से करने हेतु जूम मीटिंग के माध्यम से कहा गया था।

- Install Android App -

किंतु आज दिनांक तक जनपद पंचायत के द्वारा वेतन भुगतान के संबध में कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे परेशान पंचायत सचिव आज जनपद पंचायत में जनपद सीईओ को ज्ञापन दिया गया और दो दिवस के सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया अगर शीघ्र ही वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो समस्त पंचायत सचिव दिनाक़ 19 फरवरी से हड़ताल पर जायेगा ।

ज्ञापन के दौरान रामकृष्ण तिल्लौरे रामकृष्ण गुर्जर महेंद्र तोमर योगेंद्र राजपूत रामशंकर चौहान महेश जाट धीरज बांके बसंत चंदेले बालाराम गुर्जर नवीन विश्वकर्मा शैलेंद्र राजपूत सुरेश यादव पुलकित तिवारी पराग तिवारी दीपक यादव रामविलास तोमर मोहन गंदवाने मधुसूदन पाटिल ओमप्रकाश विश्वकर्मा प्रोग्राम सिंग सहित बढ़ी संख्या में पंचायत सचिव मौजूद रहे।