ब्रेकिंग
बनासकांठा दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को हर तरह से की जा रही है मदद: कलेक्टर श्री सिंह कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन।

Harda News: पंचकोषी यात्रा के लिये अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

हरदा : अनुविभागीय दंडाधिकारी टिमरनी श्री महेश बड़ोले में पंचकोषी यात्रा को ध्यान में रखते हुए नर्मदा तट जलोदा पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिये दल गठित कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार पंचकोषी यात्रा के लिये ग्राम जलोदा में व्यवस्था हेतु तहसीलदार टिमरनी श्री प्रमेश जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री चेतना पटिल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा नायब तहसीलदार टिमरनी श्रीमती रेखा गुजर, राजस्व निरीक्षक टिमरनी श्री लोकेश दियावार, उपयंत्री जनपद पंचायत टिमरनी श्री विष्णु पंवार व खण्ड पंचायत अधिकारी श्री बी.एल. गोलिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जलोदा में नर्मदा तट पर रहेगा कंट्रोल रूम –

जारी आदेश अनुसार कंट्रोल रूम के लिये 6 एवं 7 मार्च को नर्मदा नदी के किनारे जलोदा में पटवारी श्री मनीष त्रिवेदी व श्री बृजेश चौबे, सचिव श्री रामदास नायर, श्री बसंत चंदेले व श्री महेश जाट तथा ग्राम कोटवार जलोदा, समशाबाद व लछौरा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार समाधि मंदिर के पास कंट्रोल रूम के लिये पंचायत सचिव श्री महेन्द्र सिंह राजपूत व श्री रामपाल सोलंकी, ग्राम रोजगार सहायक श्री धर्मेन्द्र सोलंकी, श्री सुनील यदुवंशी व श्री मुकेश धनगर तथा ग्राम कोटवार छीपानेर, नयागांव व कुहीग्वाड़ी की ड्यूटी लगाई गई है।

- Install Android App -

इसके अलावा 6 व 7 मार्च को समाधि स्थल पर परिक्रमा व्यवस्था के लिये पटवारी श्री प्रहलाद बैरागी व श्री अनुराग गौर, सचिव श्री द्वारका प्रसाद वर्मा व श्री बेनी प्रसाद वर्मा तथा ग्राम कोटवार भवरास, बिल्लौद व गोदड़ी की ड्यूटी लगाई गई है। नावघाट पर तीर्थ यात्रियों को नदी पार कराने हेतु पटवारी श्री विकास पंवार व श्री अमित दुबे, ग्राम रोजगार सहायक श्री अंकित यादव, श्री धर्मेन्द्र धनवारे व श्री विनोद यादव तथा ग्राम कोटवार गुल्लास, लाखाखेड़ी, रूंदलाय व सन्यासा की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा स्नान घाट पर व्यवस्था बनाये रखने के लिये पटवारी श्री रामकृष्ण राजपूत, श्री राहुल कनेडे व श्री मनीष कुशवाह, सचिव श्री पुलकित तिवारी व श्री धर्मेन्द्र लाठी तथा ग्राम कोटवार तजपुरा, मलगांव व गोंदागांवखुर्द की ड्यूटी लगाई गई है।

________________________________

यह भी पढ़े –