ब्रेकिंग
बनासकांठा दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को हर तरह से की जा रही है मदद: कलेक्टर श्री सिंह कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन।

Harda News: …तो क्या ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार !

हरदा : जनसुनवाई में कलेक्टर को दिए आवेदन से ऐसा ही मालूम पड़ता है। हंडिया- गांगला मार्ग जो कि पिछले 18 वर्षों से आश्वासन मिलते मिलते थक चुका है। इस मार्ग के 10 ग्राम पंचायत के करीब 20-22 गांव के लोग मार्ग न बनने से परेशान निराश हो चुके हैं। मार्ग का 32 बार टेंडर होने के बाद भी मार्ग जस का तस है। मालूम हो इस मार्ग को लेकर ग्रामीण चक्का जाम, धरना आंदोलन भी कर चुके हैं।
ग्रामीणों के अनुसार अब भी यदि मार्ग का काम शुरू नहीं होता है तो वे आगामी लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

- Install Android App -

क्या है पत्र –

प्रति,

श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला हरदा

विषय :- गांगला से हंडिया मार्ग बाबत् ।

महोदयजी,

उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि यह रोड विगत 18 वर्षों से अधूरा पड़ा है। जिसमें कि 10 पंचायत के लगभग 20-22 गांव जुड़े हैं। इस मांग के लिये कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया है एवं ग्रामीणों के द्वारा धरना आंदोलन एवं चक्का जाम भी किया गया था।
किन्तु प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बाद भी आज तक हम ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई। अब प्रशासन द्वारा इस मार्ग का जब तक कोई निराकरण नहीं होता है तो हम दस पंचायतों के अंतर्गत जो गांव आते हैं वो पूर्ण रूप से लोकसभा चुनाव का बहिस्कार करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।

इस मार्ग के लगभग 32 बार टेण्डर हो चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हुआ है, अतः महोदयजी से निवेदन है कि इस मार्ग का कार्य जल्द से जल्द शुरू कररवाने की कृपा करें।

समस्त ग्रामीण

________________________________

यह भी पढ़े –