ब्रेकिंग
टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़ हंडिया: बैकवाटर क्षेत्र भैंसवाड़ा में नाले में वनरक्षक की डूबने से हुई मौत बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना...

सिवनी मालवा : नागरिकों का आरोप बिना जानकारी नीलामी रद्द, सीएमओ बोली मैंने नही जारी की कोई निविदा, नाराज लोगो ने किया जमकर हंगामा

के. के. यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : नगर पालिका में इन दिनों लगातार विवाद जारी है। पूरा मामला शनिवार का है, जब नगर पालिका ने बानापुरा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बने टप की नीलामी की निविदा जारी की थी। लेकिन अचानक नीलामी रद्द होने से नीलामी में शामिल होने आए लोग आक्रोशित हो गए। और गुस्साए नागरिक नगर पालिका कार्यालय पहुँच गए। जहाँ सीएमओ के नही होने और उनकी कोई भी जानकारी नही होने से नागरिकों ने सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब नारेबाजी करने के बाद नगर पालिका के सहायक उपनिरीक्षक कार्यकर्ताओं से बात करने पहुंचे तो कर्मचारियों ने उन्हें पूरी बात बताई तथा सीएमओ से बात करने का कहा जिस पर नाराज होकर नागरिकों ने एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर को फ़ोन कर पूरी बात बताई। जिस पर एसडीएम ने मौके पर तहसीलदार को भेजने का कहा। इसके बाद भी जब तहसीलदार नहीं पहुंचे तो नाराज कार्यकर्त्ता नगर पालिका से बाहर आये और नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर खड़े हो गए तथा चक्काजाम की स्थिति बना दी ।
लगभग 15 मिनट तक यह विरोध चलता रहा। कुछ देर बाद नायब तहसीलदार दीप्ती चौधरी नगर पालिका कार्यालय पहुंची और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने बताया की नागरिको ने ब्याज से पैसे लेकर गुमठियां खरीदने के लिए टेंडर जमा किये गए थे। परन्तु नियत समय तक वहां कोई नीलामी नहीं की गई। जब नगर पालिका पहुंचे तो सीएमओ भी नदारद थी। जिस पर नायब तहसीलदार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

- Install Android App -

पूरे मामले में सीएमओ का कहना है।

निविदा मेरे द्वारा जारी नही हुई है। किसने जारी की है।इसकी जाँच की जाएगी। ऐसे ही किसी तरह ऑफलाइन नीलामी नही हो सकती, साथ ही जिस दिन लोक अदालत होती है।
उस दिन किसी भी प्रकार की नीलामी नही हो सकती है। जिस नीलामी की बात हो रही है वो 20 फरवरी को किसी के हस्ताक्षर से जारी हुई है। जो 5 मार्च को अख़बार में आई है। जब यह मामला मेरे संज्ञान में आया था तो मैंने कर्मचारी से स्पष्टीकरण माँगा । सबसे बड़ी चीज है कि जो प्रस्ताव था वो प्रस्ताव परिषद की बैठक में बदल दिया गया । नगर पालिका में मेरे पीछे षड़यंत्र चल रहा है, कुछ लोगों की मिली जुली साठ गांठ चल रही है। सब चीजें मुझे अँधेरे में रखकर की जा रही है। जो भी जिम्मेदार कर्मचारियों है उसे पर कार्रवाई की जाएगी।

शीतल भलावी सीएमओ
नगर पालिका सिवनी मालवा