हरदा : हंडिया राजस्व निरीक्षक ने मकान पर किया कब्जा, चार माह से नहीं दिया किराया, 80 वर्षीय बुजुर्ग ने जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई गुहार, साहब मकान खाली करवा दो
हरदा : मंगलवार को जिला कलेक्टर द्वारा जिला जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस जनसुनवाई के माध्यम से लोग अपनी समस्या लेकर जिला कलेक्टर के पास आते है। ऐसा ही आज मंगलवार को जिला जनसुनवाई में एक मामला सामने आया जिसमे एक बुजुर्ग व्यक्ति शिकायत लेकर आए। शिकायत कर्ता नर्मदाप्रसाद किरार उम्र 80 साल ने बताया की वो ग्राम उन्द्राकच्छ रहते है। और शासकीय सेवा निवृत कर्मचारी है। शिकायत कर्ता का आरोप है की हरदा में गुर्जर बोर्डिंग गली नंबर 3 में उनका मकान है। उन्होंने हंडिया राजस्व निरीक्षक को मकान किराए से दिया था।
वो कब्जा करके बैठ गए। पिछले चार पांच साल से मकान में रह रहे है। और चार माह से किराया भी नही दे रहे और नही मकान खाली कर रहे है। मालूम हो की ये राजस्व निरीक्षक का दो माह पहले तहसीलदार को गाली देने अभद्र भाषा का एक विडियो भी सामने आया था। सूत्रों की माने तो ये हमेशा शराब के नशे में डूबे रहते है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस एक्शन नहीं लेने के कारण आज एक बुजुर्ग इनका शिकार हो गया। उस बुजुर्ग ने मकान किराए से दिया था। और आज मकान खाली करवाने के लिए जिला कलेक्टर के पास गुहार लगाना पड़ रहा है।
इधर राजस्व निरीक्षक से उनका पक्ष जानने काल किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया।
क्या है शिकायत आवेदन –
श्रीमान जिला कलेक्टर
महोदय
कार्यालय कलेक्टर, जि. हरदाविषय – श्री अजाबराव खड़से राजस्व निरीक्षक हंडिया से हरदा स्थित किराये पर दिया गया अपना मकान खाली करवाने हेतु प्रार्थी का प्रार्थना पत्र ।
आदरणीय महोदय,
प्रार्थी नर्मदाप्रसाद आ. गुलाबसिंह किरार निवासी ग्राम उन्द्राकच्छ/हरदा शासकीय सेवा से निवृत्त कर्मचारी है। सेवा निवृत्ति के पश्चात प्रार्थी ने अपने ग्राम में कुछ वर्ष कृषि कार्य किया। इसी समय में प्रार्थी ने अपना हरदा स्थित निजी आवास, श्री अजाबराव खड़से राजस्व निरीक्षक तहसील हंडिया को किराए पर दिया।
80 वर्ष की अवस्था पूर्ण होने पर प्रार्थी का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण कृषि कार्य करना संभव नहीं है। हरदा में चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध होने के कारण मैंने अपने परिवार के साथ, हरदा में अपने घर में रहने का निर्णय किया है। श्री अजाबराव खड़से को हरदा में हमारे मकान में रहते हुए लगभग 4-5 वर्ष हो गये हैं। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की अपनी परेशानी बताते हुए मैंने श्री खड़से जी से मकान खाली करने हेतु कई बार निवेदन किया, परंतु हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर वे आज दिनांक तक भी मकान खाली करने को तैयार नहीं हैं। श्री खड़से जी का यह भी कहना है कि मुझे हंडिया में जो शासकीय आवास मिला है वह छोटा होने के कारण रहने लायक नहीं है।
महोदय जी, हरदा स्थित हमारा मकान काफी पुराना होने से जर्जर अवस्था में है। छत विशेष रूप से कमजोर हो गई है। नीचे से जगह जगह सीमेंट का मसाला गिरने से सरिये दिखने लगे हैं। इस स्थिति में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है, तो कृपया हमें जिम्मेदार नहीं माना जावे। आगामी वर्षाकाल के दौरान छत सुरक्षित नहीं मानी जा सकती है। मुझे स्वयं भी मकान में रहने के पहले पूरी छत व मकान की विशेष मरम्मत कराना होगा।
अतः श्रीमान जी से करबद्ध प्रार्थना है कि प्रार्थी की परिस्थिति को देखते हुए आवेदन पर सुहानुभूति पूर्वक विचार कर श्री खड़से जी से मकान खाली करवाने की कृपा करें।
विनय श्रीमान की सेवा में सादर प्रस्तुत है।
हरदा 12-03-24
नर्मदाप्रसाद किरार ग्राम उन्द्राकच्छ तह, रहटगांव जि, हरदा, मो, 9752162188