मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दमोह। जिला अस्पताल में कचरा उठाने पहुंचे नगरपालिका कर्मचारी तो कचरे के ढेर में एक नवजात का शव डिब्बे में बंद मिला देख हैरान हो गए आखिर कोई कैसे अस्पताल में ऐसी हरकत कर सकता है।
क्या है पूरी घटना
डिब्बे में बंद मिला भ्रूण, वाक्या सोमवार की सुबह का है |जब जिला अस्पताल में कचरे के ढेर के बीच एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जब नगरपालिका कर्मचारी कचरे के ढेर को उठाने पहुंचे तो उन्हे एक डिब्बा दिखा जिसमें नवजात का भ्रूण था। तुरंत जिला अस्पताल दमोह प्रशासन को जानकारी दी गई। अब अस्पताल प्रशासन इस जांच में जुटा है कि यह शव कहां से कैसे आया है।
अस्पताल में रखवाया भ्रूण
नगर पालिका के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल चौकी पुलिस को घटना की जानकारी से अवगत कराया। जब काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तब नवजात शिशु के शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया है।
बाहरी व्यक्ति की है हरकत
इस मामले में आरएमओ डाक्टर विशाल शुक्ला ने कहा कि हमने जानकारी ली है कि विगत 24 घंटे में कोई नवजात बच्चा मृत नही हुआ है और न ही एसएनसीयू वार्ड में कोई ऐसी घटना हुई है।यह किसी बाहरी व्यक्ति की हरकत हैं नवजात का शव भ्रूण 6-7 माह का है। हम सीसीटीवी फुटेज देख रहे है।जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा।