ब्रेकिंग
संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद

Tikamgad News: ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में महिला की मौत, बेटा और नातिन हुए घायल

दुर्घटना के डेढ़ घंटे बाद तक पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंची

लापरवाही से वाहन चलाने से दुर्घटनाएं हो रही है एक तरफ लोग यातायात के नियमों का पालन नही कर रहे दूसरी और प्रशासन भी ऐसे लोगो पर अंकुश नही लगा पा रहा है। जिसके चलते दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रही है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 टीकमगढ़। जिले के बड़ागांव-ककरवाहा मार्ग पर शनिवार की रात ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला का पुत्र एवं उसकी नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई।शनिवार देर रात ट्रैक्टर दोनों घायलों को बड़ागांव सीएचसी सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
दुर्घटना ककरवाहा मार्ग के वीर नगर तिगैला की है। घटना में बड़ागांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सांपौन निवासी 50 वर्षीय शीला पत्नी रामचरण वंशकार की मौत हो गई जबकि शीला का पुत्र 30 वर्षीय प्रकाश वंशकार और 12 वर्षीय नातिन रानी गंभीर रूप से घायल हो गई है। मृतिका शीला अपने पुत्र के साथ बाइक से ग्राम ककरवाहा से अपने घर सापौन जा रही थी।

- Install Android App -

दुर्घटना के डेढ़ घंटे बाद तक पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंची

ककरवाहा से बाइक लगभग दो किलोमीटर ही निकल पाई थी कि ग्राम वीर नगर से आ रहा ट्रैक्टर जैसे ही तिगैला पर पहुंचा तो अचानक मोड पर दोनों ही वाहन जोरदार तरीके से टकरा गए। मृतक महिला शीला के देवर गोरेलाल वंशकार ने बताया कि घटना के बाद एम्बुलेंस और 100 डायल पुलिस को सूचना दी गई। घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद तक पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंची तो तीनों को टैक्सी से पुलिस थाने लाये जहां से उन्हे अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने शीला को मृत घोषित कर दिया और शेष दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

ट्रैक्टर को जब्त करने की मांग

घटना होते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से भाग गया। मृतिका के स्वजन पुलिस थाने पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त करने की मांग करने लगे। यह ट्रैक्टर उन्होंने पहचान लिया था और यह भी बता दिया था कि ट्रैक्टर किसका है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि ट्रैक्टर को जप्त कर लिया जाएगा।