रहटगांव । जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस अलग अलग थाना क्षेत्र में कार्यवाही कर रही है। रविवार को रहटगांव थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर रवाना होकर शनि मंदीर के पास टेमागांव पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहन पिता रामसिंह छापरे उम्र 52 साल निवासी ग्राम कपासी का होना बताया जिसके हाथ मे रखी थैली को चैक करने पर एक प्लास्टिक कि कुप्पी रखी मिली।
जिसे चैक करने पर कच्ची महुआ शराब कि गंद आ रही थी जिसमें करीबन 06 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी जिसका किमत 1200/- रुपये का पाये जाने से उक्त व्यक्ति से शराब को ले जाने के संबंध में कागजात का पूछने पर कोई कागजात नही होना बताया आरोपी मोहन पिता रामसिंह छापरे उम्र 52 साल निवासी ग्राम कपासी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाया जाने से समक्ष गवाहान के 06 लीटर कच्ची महुआ शराब मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया। बाद थाने पर अप. क्र. 125/24 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
मुख्य भुमिकाः– सउनि जगन युवने, सैनिक 95 दिनेश की मुख्य भूमिका रही।