ब्रेकिंग
सिराली: आदिवासी किसान ने अनाज व्यापारी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, मंडी सचिव से की शिकायत, जाने गेहूं... शूटिंग सिखाने के बहाने मोहसिन हिन्दू लड़कियों से करता था गंदी हरकत: पुलिस को मोहसिन के मोबाइल में मि... Big breaking news: टिमरनी: करताना पुलिस ने पांच रेत माफियाओं को गिरफ्तार किया, भेजा जेल, दो ट्रेक्टर... मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन किया: सिव... भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए शामिल पत्नि की बेवफाई से दुखी पति ने खाया जहर:  जिम जाने के बहाने मकसूद खान से मिलती थी। मौसम बदलाव के साथ मंडी में अनाज भाव पर किसान की नज़र!  जानिए आज 22 मई 2025 मंडी मे अनाज के भाव किसान आक्रोश मोर्चा ने हरदा विधायक, सांसद का पुतला फूंका, किसान बोले , मुंग फसल खरीदी के लिए अभी तक ... Harda news: वार्ड क्रमांक 35 उड़ा में नल कनेक्शन काटे: नगर पालिका ने कई बार दी थी सूचना; जवाब न देने... हंडिया : जिम्मेदारों की घोर लापरवाही ! मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बिछी कीचड़ की...

भोपाल/हरदा : पीएम की गारंटी देने वाली चुनावी सभा वाले खेत में कीलों की फसल चुनता किसान हैरान परेशान, पीडब्ल्यूडी विभाग ने रखी शर्त

भोपाल/हरदा : प्रधानमंत्री जी की  चुनावी  सभा को  हुए करीब एक महीना होने को है। अबगांव खुर्द का करोड़े परिवार प्रशासन और नेताओं के आश्वासन पर सिर धुनते हुये अपने खेत से स्पीकर की मदद से कीलों बिरंजी चुन रहे हैं।  करोड़े परिवार का कहना है कि आगामी फसल की तैयारी में ट्रैक्टर का टायर इन किलों से क्षतिग्रस्त होगा साथ ही दवाई देते समय पैर में कीलों चुभने व सेप्टिक होने की आशंका होगी। फिलहाल किसान मोदीजी की गारंटी और स्थानीय नेताओं व प्रशासन के आश्वासन को याद कर अपने खेत मे कीलों की फसल को चुन रहे हैं।   प्रशासन की रास्ता देखकर उकताए करोड़े परिवार चार दिन से इस काम मे बच्चों सहित जुटे हैं।

किसान कांग्रेस के केदार सिरोही जो सभा के पूर्व किसान के खेत को दुरुस्त करने की लड़ाई लड़ रहे थे। आज उन्होंने फिर से मोर्चा  संभाल लिया है।

  • किसान नेता पहुंचे पीड़ित किसान के खेत –

केदार सिरोही से खेत मे ही बात करते हुए अरविंद  करोड़े बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग की सौंपे गए दायित्व के तहत उन्होंने अधिकारियों से  बात की तो वे कहते हैं कि यदि आप हाइवे से लगे रैंप (सभा के लिए रोड़ व खेत पर बना रास्ता) को हमें उठाने देंगे तो ही हम खेत को दुरुस्त कर देंगे । अन्यथा खेत आपको ही दुरुस्त करना होगा।  अभी खेत मे बियर की फूटी बोतल, गिट्टी के ढेर, डामर रोड, गायब वाटर कोर्स, नालियां आदि बहुत से काम हैं। बारिश के मौसम को देखते हुए करोड़े परिवार सिर धुन रहा है कि आखिर उसके खेत का क्या होगा।

- Install Android App -

मालूम हो पटवारी ने पहले अपने दस्तखत के साथ करोड़े परिवार को एक सहमति पत्र दिया था। जो आचार संहिता में दिया गया था। इस पत्र के वायरल होने के बाद प्रशासन ने आननफानन किसान पर दवाब बनाकर उनके सहमति के वीडियो जारी करवाये थे। 

  • नया सहमति पत्र बनाया –

हरदाः पीएम मोदी के दौरे के पूर्व सभास्थल के मालिक कृषकों ने की शिकायत ! – किसान के साथ अन्याय हुआ तो करेंगे आंदोलन – केदार सिरोही !

किसान करोड़े परिवार ने  मकड़ाई एक्सप्रेस को रूबरू मुलाकात में बताया कि मोदी जी की सभा के पहले टीआई पटवारी तहसीलदार आदि घर आये थे। पटवारी ने एक नया सहमति पत्र उन्हें देकर उस पर दस्तखत लिए थे। और कहा कि पुराना सहमति पत्र फाड़ देना।

तत्समय मीडिया में आये एक  वायरल वीडियो जिसमे सभा के पहले जिला प्रशासन के आला अधिकारी ने किसानों को बुलाकर उनकी समस्या सुनी थी उसमें एक महिला राजस्व अधिकारी को किसानों को आश्वस्त करते हुए पटवारी से सहमति  लेने व पटवारी के  साइन कर देने की बात स्पष्ठ सुनी गई है।

बहरहाल, मोदीजी की गारंटी पर भरोसा कर, प्रशासन व सियासत के दबाव में अपना खेत सभास्थल के लिए देने वाले किसान की हालत देखने वाला कोई नहीं है। भला हो किसान नेता केदार सिरोही का जो आज किसान के खेत पहुंचकर उसके हाल जाने और फेसबुक पर उसकी समस्या का वीडियो अपलोड किया।