रेलवे स्टेशन पर दो लोगो की मौत हादसे की वजह से हुई है मगर अन्य दो लोग भी मृत मिले हैं जिसको लेकर पुलिस असमंजस की स्थिति मे है यह लोग किस कारण मृत हुए हैं
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर। इस समय मौसम में गर्मी की तेजी है। इससे लोग हलकान हो रहे है। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर दो हादसों में दो लोगो की मौत हो इनके अलावा अन्य दो स्टेशन पर मृत मिले है। हादसे के दौरान जिनकी मौत हुई है उनमें एक महिला और एक पुरुष है।
पहले हादसे में एक महिला पानी के लिए उतरी और संतुलन बिगड़ने से गिर गई । जानकारी के अनुसार भुसावल निवासी शशिकला पति अर्जुन उम्र 76 साल अपने परिवार के साथ सत्संग के लिए जा रहे थें ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर जब ट्रेन रूकी पानी भरने के लिए नीचे उतरी और ट्रेन के चलते उसमें चढ़ने के दौरान हाथ फिसल जाने से गिर गई उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में बीती रात में जीआरपी को बिरला नगर के पास ट्रैक पर एक युवक का क्षत.विक्षत हालत में शव पड़ा हुआ मिला। भुसावल से ऋषिकेश के लिए चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन में बिरला नगर स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत हो गई। उसकी पहचान ग्राम लंकना, थाना बड़ौनी जिला दतिया निवासी प्रिंस उर्फ विकास ;19 वर्ष के रूप में हुई है।
प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर एक यात्री अचानक गश्त खाकर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जिसके शव को लेकर परिजन और पुलिस मंे विवाद भी बना था। चौथा मामला प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आगरा एंड में नए फुट ओवर ब्रिज के पास बुधवार को वृद्ध यात्री का शव मिला है। मृतक की उम्र करीब 60 से 65 वर्ष है।