Khandwa News: खंडवा मे लहराया फिलिस्तीन का झंडा, मोहर्र्म के जुलुस के दौरान हुई हरकत, पुलिस प्राप्त वीडियो के आधार पर कर रही जांच
खंडवा पुलिस ने जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने के वीडियो की जांच कर रही है। एक युवक को हिरासत में लिया है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 : मध्य प्रदेश के खंडवा शहर से वायरल एक वीडियो ने सनसनी मचा रखी है इसमें मोहर्रम के जुलूस में एक युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा रहा है यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।
हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओ ने की शिकायत –
वीडियो वाइरल होने पर जिले के हिंदू संगठनों ने मोघट पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस को अपनी शिकायत मे कार्यकर्ताओ ने आतंकी संगठन हमास के समर्थन में झंडा लहराने का आरोप लगाया ।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच –
खंडवा में बुधवार को मोहर्रम के दिन ताजिए निकाले जा रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक जुलूस के बीच आए और फिलिस्तीन का बड़ा झंडा लहराने लगे। इसके बाद वो वहां से गायब हो गए। फिलिस्तीन का झंडा लहराते उनका यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। उनका आरोप है कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के समर्थन में झंडा लहराया गया है। शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। बुधवार को इमलीपुरा के ताजिए के चल समारोह में कुछ युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराते नजर आए। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोघट थाने पहुंच गए।
शिकायत में कहा गया है कि चल समारोह शिवाजी चौक पहुंचने पर वहां फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक युवक रेहान को हिरासत में लिया गया है। हिंदू संगठनों ने आरोपितों और आयोजकों के खिलाफ देशद्रोह के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।