ब्रेकिंग
हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे

Rahatgaon News: पुर्व सरपंच वर्तमान उपसरपंच अधुरे कार्य कराने के लिए बना रहे दबाव, वर्तमान सरपंच सचिव के समर्थन में ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को की शिकायत!

रहटगांव : बुधवार को ग्राम पंचायत राजाबरारी के ग्रामीणों ने टिमरनी पहुंचकर जनपद में जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा जिसमें राजाबरारी पंचायत के उपसरपंच एवं पंच द्वारा महिला सरपंच को प्रताड़ित करने का आरोप ग्राम पंचायत राजाबरारी सरपंच मनोरमा मुकेश अतुलकर को पंचों द्वारा मानसिक रूप से दबाव बनाना और विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करना शासन प्रशासन को झूठी शिकायत कर जाति सूचित भाषा अभद्र व्यवहार पंचों द्वारा किया जा रहा है । बड़ी संख्या में वर्तमान सरपंच सचिव के समर्थन में ,ग्रामीणों ने पंचों की शिकायत जनपद सीईओ टिमरनी से की है कई महिला पंच के वार्डो में और जगह पुरुष आकर महिला सरपंच के साथ बदसलूकी से पेश आते है।

उपसरपंच पूर्व में सरपंच रहा है पंचायत में और पुराने पेंडिंग कार्यों के लिए दबाव बनाकर प्रताड़ित करता है ग्राम सालई ओर सहाबनगर से आए ग्रामीणों से मिलकर पंचों के खिलाफ शिकायत की एवं सरपंच ग्राम पंचायत राजाबरारी मनोरमा अतुलकर एवं पंच एवं ग्रामीण जन ने बताया हैं कि ग्राम पंचायत में कोई भी नवीन कार्य वर्तमान उप सरपंच मुन्नालाल धुर्वे (पूर्व सरपंच) द्वारा नहीं करने दिया जा रहा है। एवं पूर्व वषों के अधूरे कार्यों को जिन पर सरपंच द्वारा राशि का आहरण पूर्व में किया जा चुका है एवं उक्त कार्यों को पूर्ण करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है पंचों को साथ में लेकर ग्राम पंचायत की झूठी शिकायत वरिष्ठ कार्यालय को की जा रही है,कार्यों का प्रस्ताव बैठक में नहीं लेने दिया जाता है एवं बैठकों में पंच पति को जब सचिव द्वारा रोका जाता है तो उनके उनके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। एवं उपसरपंच एवं पंचो द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है उक्त उपसरपंच एवं पंचों पर सरपंच द्धारा कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान पारवती बाई, रमेश, राजेश,कमलेश ,रामकृष्ण।पुनम उईके,रामदास, दिलीप,शोभाराम, लालमन, जगन्नाथ आदि सहित अन्य मौजूद रहे।

- Install Android App -