जब नेता मंत्री अधिकारी से लगाई गुहार नही सुनी पुकार तो खुद ही सड़क मरम्मत काम शुरू किया ! ग्रामीणों ने मिसाल कायम
➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पीपलठोन के ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत के लिए मंत्री नेता अधिकारी सहित सभी से गुहार लगायी और सड़क मरम्मत न किए जाने पर खुद ही सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया। इस तरह ग्राम पीपलठोन के ग्रामीणों ने दुसरो पर निर्भर रहने की बात को ताक मे रखकर एक मिसाल कायम की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई सालों से हम जनपद पंचायत विधायक, मंत्री, अधिकारियों और जनसुनवाई में पुल और सड़क बनाने की मांग करते चले आ रहे है लेकिन विभाग सहित किसी ने उनकी शिकायतों को नही सुना और अनसुना कर दिया। हम कब तक विभाग, अधिकारी, विधायक और मंत्री पर निर्भर रहते। इस स्थिति को देखते हुए अब हम गांव वालों ने मिलकर खुद ही सड़क की मरम्मत का काम शुरु कर दिया है। हम सड़क मरम्मत के लिए कब तक गिड़गिड़ाते कोई जब सुनने को तैयार ही नही हुआ तो हम सभी गाँव वालो ने अब मिलकर सड़क मरम्मत करना शुरु कर दिया है
।