ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

Kheti kisani Sirali भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सीएम मोहन यादव को किसानो की जायज मांग सोयाबीन 6 हजार रूपए क्विंटल खरीदी करने की मांग रखी! 

हरदा सिराली: रविवार शाम को प्रदेश के मुखिया मोहन यादव सिराली खुदिया मंत्री विजय शाह के भाई और विधायक अभिजीत शाह के पिता स्वर्गीय राजा अजय शाह को श्रद्धांजलि शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। इस दौरान सिराली रामपुरा में हेलीपेड पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष मांगुल्ले और भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने उनका स्वागत किया।उनसे मुलाकात कर क्षेत्र के किसानो की जायज मांग 6 हजार रुपए क्विंटल करने और किसानो के आक्रोश और सोशल मीडिया के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा की में पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते क्षेत्र के किसानो की इस जायज मांग को आपके समक्ष रख रहा हु। आप उचित कार्यवाही कर किसानो के हित में योग्य निर्णय ले।

हम आपको बता दे की पिछले एक माह से किसान कांग्रेस और किसान समाज सोयाबीन के भाव 6 हजार करने की मांग को लेकर लगातार रैली निकालकर तहसील स्तर पर ज्ञापन दे रहा है। वही हरदा जिला मुख्यालय पर 13 सितंबर को विशाल रैली किसान समाज करने वाला है। किसानो की एक ही मांग है। की सोयाबीन के भाव 6 से 7 हजार किवंटल किए जाए।

सीएम को दिए पत्र में क्या लिखा भाजपा मंडल अध्यक्ष ने।

प्रति

माननीय मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश

विषय :- सोयाबीन रेट 6000 क्विंटल करने बाबत। 

महोदय जी सविनय निवेदन है!

जैसा आप जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है, और यहां की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है। तब से किसान और किसानो की दशा सुधारने निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। और जिसका असर भी दिखाई पड़ता है किसानों के उन्नयन में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई नहर, बिजली, पानी एवं प्रदेश आत्मनिर्भर हुआ गेहूं चने, मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर सरकार ने किसानों को सीधे आर्थिक लाभ पहुंचाया है।

 

- Install Android App -

परंतु आज सोयाबीन का बाजार मूल्य किसानों की चिंता का विषय बना हुआ है मध्य प्रदेश का सोयाबीन किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा हैं क्योंकि सोयाबीन के भाव निचले स्तर पर बने हुए आज मंडी में सोयाबीन 3500 से 4000 क्विंटल चल रहा है जो कि समर्थन मूल्य से भी 1800 से 2000 कम जिससे किसानों को प्रति एकड़ 5000 से 7000 का घाटा होगा जिसमे किसान और किसानी की कमर आर्थिक रूप से टूट जाएगी आज इस परिदृश्य में किसान भाई अपने-अपने तरीके से शांति पूर्ण ढंग से आप तक अपनी मांग विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का उपयोग भी कर रहे हैं।

 

किसी भी माध्यम से अपनी बात आप तक और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रजी मोदी जी और वर्तमान में हमारे कृषि मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी तक पहुंचाना चाह रहे हैं। ऐसी स्थिति में आज आपके आगमन पर संगठन के कार्यकर्ता के में रूप अति आवश्यक हो जाता है मैं अपने क्षेत्र एवं मेरे किसान भाइयों की आवाज अब तक पहुंचा सके। मान्यवर एक संवेदनशील व्यक्ति और शासन के प्रमुख के रूप में आप मेरी एवं मेरे क्षेत्र की मांग पर उचित मार्गदर्शन एवं कार्रवाई करेंगे

धन्यवाद

आपका मनीष मांगुल्ले 

मंडल अध्यक्ष भाजपा सिराली जिला हरदा

____________&&&_________

ये खबर भी देखे।