नर्मदापूरम हरदा: एलडीएस नामक एक एप्लीकेशन कुछ दिनो पहले बाजार में आई और मात्र कुछ रुपए डालने पर लाखो, करोड़ों के लालच में युवाओं को अपने तरफ आकर्षित करते दिखी । सभी जगह लोगो ने अपना पैसा डालना शुरू किया जिसमे अधिकतर युवा और युवती शामिल रहे।
अब जानकारी मिल रही है की कई लोगो ने ब्याज से लेकर या अपनी कीमती चीजें गिरवी रख कर LDS नामक कंपनी में अपना इन्वेस्टमेंट किया था।
प्रतिदिन 24 घंटे में उसके पैसे आ जाते थे । परंतु अभी 72 घंटे से इसके पैसे नही आए अब काफी लोग परेशान हो रहे है ।
कंपनी के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा से भी लगभग 90 लाख रूपए युवाओं और कई परिवारों ने कंपनी में लगाए थे। ऐसे बड़ी जगहों पर इसकी संख्या बहुत ज्यादा है इस प्रकार के फर्जी एप्सीकेशन जल्दी करोड़पति बनने का लालच आज कई लोगों को लेकर डूब चुकी है। हरदा जिले के कमताड़ा ओर मसनगांव में भी करोड़ो रुपए युवाओं ने एलडीएस और गोकुल में लगाए है। गोकुल कंपनी बंद हो गई। LDS me कुछ लोगो को पैसा मिलना बंद हो गया। उनकी आईडी ब्लाक हो चुकी है। अब ये लोग शिकायत भी नहीं कर सकते क्योंकि इस लिंक का नेटवर्क चेन की तरह है।इस कंपनी का कोई रिकार्ड न तो मध्यप्रदेश सरकार के पास है। और नही केंद्र और नही गुगल के पास। इसलिए अब जिन लोगो के पैसे डूब गए। वो अपना दुखड़ा किसे सुनाएं।
नोट : मकड़ाई एक्सप्रेस आप सभी पाठको से अपील करता है । की
कृपया सावधानी रखें सतर्कता बरतें ऐसे फर्जी ऐप के चक्कर में अपना कीमती समय और धन बर्बाद न करे।।