हरदा छिपाबड़: पुरानी रंजिश में खिरकिया निवासी रोहित ठाकुर पर धारदार हथियार से आरोपी युवकों ने किया बार, इलाज के दौरान हुई मौत, हत्या का केस दर्ज! तीन आरोपी गिरफ्तार ! देखे पूरी खबर विस्तार से
हत्या के तीन आरोपियों को कुछ ही घंटो में पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, मृतक युवक के पिता सदमे में,माता पिता का इकलौता बेटा था रोहित। परिवार में छाया मातम
छिपाबड़ : बीती रात गणेश जी विसर्जन के बाद छिपाबड़ थाना क्षेत्र के खिरकिया में हुए दो गुटों के विवाद में एक युवक की जान चली गई। एक युवक जिला अस्पताल में भर्ती है।
शहर में हुई इस मारपीट की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। लेकिन हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने तत्काल एक्शन लेते हुए। पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी केमरे खंगाले जग जगह दविंश दी। पुलिस टीम की सक्रियता से आरोपियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए पकड़ लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीबन 3.50 बजे छीपाबड पुलिस को सीएचसी खिरकिया से दो घायल व्यक्तियों के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना की तस्दीक पर पुलिस ने मौके पर पहुचंकर पूछताछ की ।
फरियादी मानसिंह पिता रामपालसिंह चौहान उम्र 44 वर्ष जाति ठाकुर निवासी वार्ड न.06 खिरकिया ने बताया कि पुरानी लडाई झगडे की बात को लेकर वंदना होटल के सामने आरोपीगण आदर्श पासी, रवि पासी व ईश्वर पासी द्वारा गणेश विसर्जन करने के बाद घर जाते समय फरियादी मानसिहं के भतीजे दीपाशुं उर्फ देवा एवं रोहित ठाकुर के साथ मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट की एवं जान से मारने की नियत से आदर्श पासी ने किसी धारदार हथियार से रोहित को बायें पैर के घुटने के ऊपर मारा । जिससे खून निकलने लगा। मानसिहं ने बताया कि जब मैं बीच बचाव करने गया तो आदर्श व ईश्वर ने मुझे भी हाथ व मुक्कों से मारा व रवि पासी ने बेल्ट से मुहं में मारा । फरियादी मानसिहं द्वारा रोहित व दीपाशुं को सीएचसी खिरकिया लाया गया । दोनों को ज्यादा चोटें होने से शासकीय अस्पताल हरदा रेफर कर दिया गया । शासकीय अस्पताल हरदा में इलाज के दौरान रोहित पिता बंलबंत की मृत्यु हो गयी ।
फरियादी मानसिंह पिता रामपालसिंह चौहान उम्र 44 वर्ष जाति ठाकुर निवासी वार्ड न.06 खिरकिया की रिपोर्ट पर मौके पर अपराध क्रमांक 0/24 धारा 109,115(2), 296,351(2),3 (5) BNS के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख किया जाकर आरोपी रवि पासी, आदर्श पासी, ईश्वर पासी की तलाश पतारसी की गयी जो घटना समय के बाद से तीनों मौके से फरार हो गये।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया के निर्देशन एवं सायबर सेल के माध्यम से आरोपियों की धरपकड हेतु टीम गठित की जाकर सतत् रुप से फरार आरोपियों की तलाश हेतु टीमें लगाई गई।
तीनो आरोपी महाराष्ट्र भागने की फिराक में थे।
जिसमें एक टीम महाराष्ट्र (बैतूल) तरफ आरोपियों के भागने की सूचना प्राप्त होने सरहदी थानों, जिलों एवं अन्तराज्यीय पुलिस (महाराष्ट्र) पुलिस को विधिवत आरोपियों के बारे में सूचना प्रदाय की गई । सूचना के आधार पर दिनांक 18/09/24 को पुलिस के प्रयास से प्रकरण के आरोपियों को महाराष्ट्र बार्डर के सिरजगावं थाना क्षेत्र से आरोपियों रवि पासी ईश्वर उर्फ राहुल पासी एवं आदर्श पासी को अभिरक्षा में लेकर विधिवत गिरफ्तारी की गई। पृथक से पुलिस रिमांड लेकर अनुसधान की कार्यवाही की जा रही है।
आगामी नवरात्रि में पुलिस प्रशासन को रहना होगा अलर्ट।
इस घटना के बाद मृतक युवक के पिता सदमे में है। उनका इकलौता बेटा खो जाने से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा । वही मृतक इकलौता बेटा था। इधर पुलिस प्रशासन ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तार करने से शहर का माहौल शांत हो गया। वही पुलिस प्रशासन को आगामी नवरात्रि में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करना होगा। ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो।