हरदा: शराब के नशे में धुत युवक पुलिया से टकराया गंभीर घायल, एक घंटे देरी से पहुंची डायल 100 । देखे वीडियो दो बार गिरा युवक कैमरे में कैद घटना
हरदा। हरदा मगरधा रोड़ पर आज दोपहर हरदा से कुकरावद की और जा रहा एक बाइक सवार युवक तेज गति से वाहन ले जा रहा था। युवक शराब के नशे में दिखाई दे रहा था।
युवक के पीछे पीछे बाइक से मकड़ाई एक्सप्रेस के संपादक मोहन गुर्जर भी उसी मार्ग से चल रहे थे। युवक को देखकर पहले उसको टोका की गाड़ी धीरे चलाओ। क्योंकि पहले युवक ने एक ट्रेक्टर ट्राली को भी कट मारकर आगे बाइक निकाली थी । युवक को समझाया की गाड़ी धीरे चलाओ युवक और तेज गति से बाइक चलाने लगा। उक्त युवक की ये हरकत मकड़ाई एक्सप्रेस के कैमरे में कैद हो गई।
आधे घंटे बाद ही मकड़ाई एक्सप्रेस के पास युवक के गंभीर घायल होने के वीडियो फुटेज भी आ गए।
युवक घायल अवस्था में एक घंटे तक पड़ा रहा। और उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय राहगीरों ने गंभीर घायल को डायल 100 से जिला अस्पताल भिजवाया
।