ब्रेकिंग
मौसम: मध्‍य प्रदेश मे गिरेगा तापमान, बारिश, आँधी और ओले गिरने के आसार सड़े गले फलों व सब्जियों तथा दूषित मिठाई की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी! संक्रामक रोगों के फैलाव रोकने हे... Harda news: 12 से 14 अप्रैल तक कृषि उपज मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु अब लेना होगी अनुमति प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हंडिया: सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन:पंडित श्री लालाजी दाधीच के मुखारविंद से श... कलेक्टर श्री सिंह ने पोषण पखवाड़े की गतिविधियों का जायजा लिया हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा हंडिया: रामायण जी के अखंड पाठ के साथ शुरू हुआ श्री हनुमान जन्मोत्सव हरदा जिले मे किसान त्रस्त और अधिकारी मस्त : मोहन बिश्नोई  हरदा: रुद्र धाम मंदिर में 12 अप्रैल तक चलेगा पंचकुंडीय शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ 

नाबालिग के साथ खेल रहा गरबा गड़बड़ करने से पहले पकड़ाया आमिर! मोबाइल में मिले लड़कियों के अश्लील फोटो

विगत 7 दिनों शहर में पकड़ाए 6 मुस्लिम युवक

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे शहर मे जगह पर दुर्गा पंडाल सजे हुए है,जहां पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है।इसी दौरान गैर हिन्दुओ का प्रवेश का मना किया वाब्जूद इसके ये शामिल हो जाते है। विगत 7 दिनों 6 गैर हिंदू युवकों को पकड़ा गया है।

आमिर ने अपना नाम अमन बताया
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आमिर खान को गरबा खेलते समय पकड़ा। उसने शुरुआत में अपना नाम अमन बताया।जब इसका आइकार्ड देखा तो उसकी पहचान खुली कि उसका असली नाम आमिर खान निकला जो बालाघाट में अपहरण के मामले में फरार था। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

पुरा मामला विस्तार से
घटना एमआर-10 स्थित वैभवश्री गार्डन की है। हिंदू जागरण मंच से जुड़ी महिला पदाधिकारी ने सूचना दी थी। जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर आमिर को पकड़ लिया। शुरुआत में आमिर ने बताया उसका नाम अमन बताया। गरबा खेल रही युवती को उसने रिश्तेदार बताया।

- Install Android App -

आइडी कार्ड से खुली नकली नाम की पोल

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आइडी कार्ड मांगी, तो पता चला कि युवक का असली नाम आमिर खान पुत्र अहमद खान निवासी बैहर बालाघाट है। मौके पर पुलिसकर्मियों को बुलाकर उसके मोबाइल की जांच की गई। उसमें कईं युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में फोटो मिले हैं।

टीआइ पीएल शर्मा के मुताबिक वार्ड-11 मौलाना आजाद मोहल्ला बैहर (बालाघाट) निवासी आमिर खान के खिलाफ बालाघाट में अपहरण का केस दर्ज है। वह सितंबर 2024 में किशोरी को अपहरण कर लाया था। फिलहाल नेहरुनगर (गली-1) में किराये से रह रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। उसकी गिरफ्तारी के संबंध में बालाघाट पुलिस को सूचना दी गई है।

हर दिन पकड़ा रहे युवक अब तक 6 धराये

नवरात्रि में पुलिस ने सात दिन के अंदर छह मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी की है। रावजी बाजार, खजराना, लसूड़िया पुलिस भी गरबा स्थल पर पकड़ाए मुस्लिम युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी