ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : भारतीय सेना के शौर्य और वीरता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा,

नेमावर : सरकारी अस्पताल में गरीब आदिवासी महिला के पास 5 रूपये नही थे। आग में झुलसी बेटी के संग मां बेरंग लौटी ! घटना को संज्ञान में लेकर प्रभारी cmho डॉ तिवारी ने किया निरीक्षण।

अनिल उपाध्याय 

खातेगांव प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनिल तिवारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेमावर में ओपीडी पर्ची के रूपये नही होने पर बच्ची का उपचार नही करने की जानकारी को संज्ञान में आने पर बुधवार को पीएचसी नेमावर का निरीक्षण किया।

प्रभारी सीएमएचओ डाॅॅ.तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया और न्यूज के माध्यम से संज्ञान में आया की नेमावर के सरकारी अस्पताल में गरीब आदिवासी महिला के पास 5 रूपये नही थे।

 

तो ,आग में झुलसी बेटी के संग मां को बेरंग लौटना पड़ा, जबकी गरीब आदिवासी वर्ग का निःशुल्क उपचार किया जाता है।

- Install Android App -

प्रभारी सीएमएचओ डाॅॅ.तिवारी ने बताया कि नेमावर की घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर बीएमओ खातेगांव और अन्य अधिकारियों सहित घटना की जांच की पीड़ित महिला और पदस्थ चिकित्सक सहित स्टॉफ और घटना के समय अस्पताल में उपस्थित लोगों, मीडिया प्रतिनिधियों से जानकारी ली।

वास्तविक जानकारी के अनुसार को नेमावर निवासी 19 वर्षीय बालिका अपनी डेढ़ वर्षीय भतीजी को लेकर 11 बजे उपचार के लिए अस्पताल पहुंची काउंटर पर स्वयं की ओर भतीजी की पर्ची बनवाई निर्धारित ओपीडी शुल्क की राशि मांगी गई ,स्टाफ द्वारा बताया गया की आपकी पर्ची फ्री वाली नही है।

बताने के दौरान स्टॉफ से बहस हुई उनके बाद बिना इलाज कराए अस्पताल से चली गई। जबकि उस दिन संस्था में 55 मरीज आए और नियमानुसार 34 मरीजों की फ्री वाली पर्ची बनाकर उपचार किया। जांच के दौरान चिकित्सक और स्टॉफ को निर्देश दिए की संस्था में आने वाले सभी मरीजों से इलाज किया जाना अनिवार्य है।

शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का निः शुल्क लाभ दिया जावे और संस्था में उचित स्थान पर जानकारी बोर्ड लगाकर डिस्प्ले करे। पीड़िता द्वारा बिना इलाज के लोटने की घटना व्यवहारिक नही इसलिए पदस्थ चिकित्सक और स्टॉफ को चेतावनी नोटिस जारी किया।