ब्रेकिंग
वसूली के लाखों रुपये देखकर कर्मचारी को आया लालच,  लाखो की चोरी की! पत्नी के शौक पूरे करने के लिए की ... एसपी कार्यालय पहुंचा पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल, उत्तम गिरी के साथ मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानो के लिए अच्छी खबर : गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये निर्धारित। पढ़े पूरी खबर हरदा: राजस्व मामलों का समय सीमा में निराकरण करें व दौरे करें, अन्यथा होगी कार्यवाही:  कलेक्टर श्री स... हरदा: खनिज विभाग की कार्यवाही रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की हरदा: सड़क दुर्घटना में सास और दामाद की मौत, सुबह सुबह सड़क किनारे पानी के गड्डे में मिली लाश और बाइ... श्री खेड़ापति प्रभात फेरी मंडल के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण!  मंदिरों की परिक्रमा कर निकलते हैं श्रद... MP NEWS: लूट और चोरी के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल जब्त!  हरदा: प्रकृति प्रेमी आयकर अधिकारी गिन्नारे ने जीव प्रेम दिखाते हुए बचाई घोड़ापछाड की जान !  देखे वीडि...

हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की! रोजगार गारंटी योजना के परियोजना अधिकारी को हटाने के निर्देश दिए! 

हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने रोजगार गारंटी योजना के परियोजना अधिकारी श्री राम प्रकाश हुड़े को हटाकर उनके स्थान पर श्री यशवंत पटेल को मनरेगा का प्रभार देने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया और संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित पंचायत एवं समाज सेवा, अनुसूचित जनजाति कल्याण और श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री सिंह ने आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर शासन के निर्देश अनुसार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिला संयोजक डॉ. कविता आर्य को दिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन और दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं के हितग्राहियों को समय पर पेंशन का भुगतान हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में बैंकों की शाखाएं नहीं है, वहां बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के माध्यम से हितग्राही तक पेंशन की राशि पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों तथा कर्मकार मंडल के पंजीबद्ध श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाई जाए ।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज ग्रामीण विकास विभाग की शिकायतों के निराकरण के संबंध में भी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए । बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी ग्राम पंचायतों में मध्यान्ह भोजन योजना से संबंधित किचन शेड की सफाई पुताई करने के लिए भी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का मेनू लिखवाया जाए, और उसी का पालन करते हुए बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरित किया जाए।

उन्होंने बैठक में सही जानकारी न देने पर ग्रामीण आजीविका मिशन हरदा के विकासखंड समन्वयक के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि सभी सार्वजनिक भवनों को दिव्यांगों के लिए सुगम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत दिव्यांगजनों को सेवा व सुविधाए समय सीमा में उपलब्ध कराई जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी वन ग्रामों में जन समस्याओं की सुनवाई के लिए हर मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए।