सिवनी मालवा: ग्राम बाबड़िया भाऊ में डेंगू का कहर, 10 दिन में 200 मरीजों के बीमार होने से गांव में दहशत,
➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा।विकास खंड के गांव बाबड़िया भाऊ मे डेंगू और वायरल की दहशत फैली हुई है ग्रामीणों में बताया कि बीते 10 दिनों में अब तक लगभग 200 से अधिक लोग डेंगू बुखार की चपेट मे आ चुके हैं। गांव के लोग डरे सहमे हैं। अब तक गांव मे घर-घर पलंग बिछी पड़ी हुई हैं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बुखार से पीड़ित लोग प्राइवेट अस्पतालों की शरण मे हैं और कई लोग बंगाली से इलाज कर रहे हैं
ग्राम पंचायत के सरपंच मोहित कुमार डेंगू ग्रस्त हो गए हैं ग्राम में अब तक लगभग 200 लोग डेंगू ग्रस्त हैं जो आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं कहीं इंदौर भोपाल हरदा सिवनी मालवा में अपना इलाज करा रहे हैं ग्रामीणों को कहना है कि एक माह से डेंगू महामारी गांव में फैली हुई है और कई बार स्वास्थ्य विभाग को शिकायत फोन के द्वारा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से की गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है
पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप तवर ने बताया कि उनके द्वारा एक माह पहले जनपद अध्यक्ष को अवगत कराया गया था जिन्होंने नर्मदापुरम स्वास्थ्य विभाग को भी गांव में इलाज की मांग की थी बार-बार स्वास्थ्य विभाग को शिकायत करने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने गांव पर ध्यान नहीं दिया जिससे डेंगू ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है गांव में 15 से 20 लोग प्रतिदिन पॉजिटिव पाए गए हैं जो निजी अस्पताल में अपना इलाज कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग को शिकायत करने के बाद भी किसी भी अधिकारी ने गांव का दौरा नहीं किया है। वही यहां उप स्वास्थ्य केंद्र भी कभी-कभी ही खुलता है
क्या कहते हैं अधिकारी
गांव बाबड़िया भाऊ मे फैली घातक बीमारी के संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जिस गांव की सूचना मिली है, उस गांव मे टीम भेजी गई है छिड़काव कराया जा रहा है और दवाईयां बांटी जा रही हैं। अभी डेंगू से कोई मौत नही हुई है। स्थिति सामान्य है।