ब्रेकिंग
सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है?

हंडिया : सब इंस्पेक्टर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह! 

हंडिया के लोगों से मिले प्यार को हम भूल नहीं सकते,: सब इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम

हंडिया।हंडिया थाने में पदस्थ  सब इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम के सेवानिवृत्त होने पर आज  जय भोले खत्री मैरिज गार्डन में विदाई समारोह आयोजित किया गया।सब इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने कहा कि सेवाकाल में विभागीय सहकर्मियों,अधिकारियों एवं आम जनता का भरपूर प्यार मिला।इसके लिए वह सबके आभारी है।इस दौरान थाना प्रभारी अमित भावसार ने सब इंस्पेक्टर प्रमोद के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका सेवाकाल अनुकरणीय है।उन्होंने अपने कार्यकाल को बखूबी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक हंडिया में कम समय के बाद भी बखूबी अपने कर्त्तव्यों को पूरा किया।

- Install Android App -

हमे सरल स्वभाव और मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी गौतम साहब से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।इस दौरान सभी ने माल्यार्पण करते हुए शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की।सब इंस्पेक्टर श्री गौतम ने कहा कि सेवा के दौरान सभी का भरपूर सहयेाग मिला।

हंडिया के लोगो से मिले प्यार को हम भूल नहीं सकते।विदाई समारोह में थाना प्रभारी अमित भावसार के साथ हंडिया और नेमावर थाने के स्टाफ के अलावा ग्राम पटेल प्रहलाद सिंह खत्री,पं अभिषेक शर्मा,सौरभ अग्रिहोत्री,बसंत बाबु जी,संदीप राठोर,अभय सिंह खत्री,सुनील सोनकर,काला बाबु सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।