➡️ के के यदुवंशी
सिवनी मालवा।शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम मध्य प्रदेश का ऐसा महाविद्यालय बन गया है जिसमें 10 मीटर एयर पिस्टल और और राइफल शूटिंग रेंज बन गया है। अब महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं भी अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग, विजय कुमार, मनु भाकर की रह पर चलने के लिए तैयार है। महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ अनुराग पाठक ने महाविद्यालय के छात्रों के लिए शूटिंग रेंज बनवा कर एक नई पहल की है। कुसुम महाविद्यालय का (एम. ओ. यू ) शूटिंग एसोसिएशन से है जिसका फायदा भविष्य में महाविद्यालय के छात्रों को मिलेगा, महाविद्यालय के छात्रों को एक नया खेल सीखने और खेलने के लिए मिलेगा, महाविद्यालय एसोसिएशन के संपर्क में रहते हुए अगले 5 साल में महाविद्यालय से कई खिलाड़ी नेशनल खेलेंगे।
डॉ अनुराग पाठक ने कहा कि व्यक्ति के पास एक संकल्प हो तो वह किसी भी सफलता को अवश्य अर्जित कर सकता है। उन्होंने बताया के आने वाले सालों में महाविद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में पदक जीते तो यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात होगी। स्टूडेंट्स को जीवन में एक खेल अवश्य खेलना चाहिए।
चाहे वह टीम के साथ खेले जाने वाला खेल हो या अकेले खेले जाने वाला कोई खेल हो। बच्चे संकल्प ले कि जीवन की परीक्षाओं में योद्धा बनेंगे और अर्जुन और एकलव्य से प्रेरणा लेते हुए हर परीक्षा को पास करेंगे। सिवनी मालवा खेलों के क्षेत्र में हमेशा अपनी एक नई पहचान बनाता रहा है और यहां के प्रतिभावान छात्र-छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर अपना अदम्य प्रतिभा दिखा चुके हैं ।
इसी के तर्ज पर महाविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को खेलने का अवसर प्रदान किया है। इससे सभी खेलों को बढ़ावा मिलेगा। उच्च शिक्षा के साथ, खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। विभिन्न परीक्षाओं में प्रतिभावान खिलाडिय़ों को अतिरिक्त अंक दे कर खेलों के प्रति आकर्षण पैदा किया जा सकता है।