टिमरनी: थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 की गली नंबर 2 स्थित परसाई कॉलोनी में एक मकान में एक बुजुर्ग की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। शव की सूचना मिलते ही आसपास सनसनी फैल गई। कॉलोनी के मकान से दुर्गंध आने के बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो लाश मिली। बुजुर्ग की पहचान स्वामी प्रसाद पिता गुरु प्रसाद मिश्रा उम्र लगभग 60 वर्ष के रूप में हुई। शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। बुजुर्ग घर में अकेले रहते थे। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई । मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। मृतक के भाई बहन अलग रहते है।