ब्रेकिंग
हरदा: नगर में भक्तिरस से सराबोर मोराने परिवार का भव्य गणगौर महोत्सव श्री रामनवमी भव्य शोभायात्रा आयोजन समिति का गठन: 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक शोभायात्रा, समस्त हिंद... विधायक डॉक्टर आर के दोगने बने किसानो के सच्चे हितैषी : विधायक के प्रयास संघर्ष से जिले के किसानों को... टिमरनी: श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जा था गणगौर उत्सव , कई गांवों के भजन मंडल के कलाकारों न... हरदा: 3 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जिला कलेक्टर ने किए जारी सोना खरीदने वालों, ध्यान दें!  फिर महंगा हुआ सोना, देखें आज 27 मार्च का नया रेट! जानें आपके शहर में ... बड़ी खुशखबरी! MP के 23,162 श्रमिक परिवारों की चमकेगी किस्मत, 28 मार्च को खाते में आएंगे ₹505 करोड़! ज... MP में मौसम लेने वाला है पलटी! मिलेगी गर्मी से राहत, लेकिन संभलकर... अप्रैल में चलेगी 'लू'!  जानें प... MP के 30 लाख किसानों की हुई चांदी, सरकार देगी सोलर पंप, बिजली बेचकर होगी मोटी कमाई! जानें पूरी Solar... मप्र: धान खरीद और मिलिंग में 150 करोड़ का घोटाला: धान घोटाले मे 60 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी

डेढ़ साल पहले जिस महिला का हुआ था मर्डर वो जिंदा घर लौटी ,परिजन कर चुके थे  अंतिम संस्कार,  महिला की हत्या के आरोप में 4 लोग है जेल में

एक महिला गुम होने के बाद उसकी लाश मिलने पर परिजनो ने अन्तिम संस्कार कर दिया और उसकी हत्या के आरोप मे 4 लोग जेल मे बन्द है। अब महिला अचानक घर लौट आई।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मंदसौर। जिले में एक आश्चर्य जनक मामला सामने आया है।जहां डेढ़ साल जिस महिला की हत्या की गई थी वह अचानक घर लौट आई। महिला को देख उसके दो बच्चे खुशी से झूम उठे। बड़ी बात ये है कि इस महिला की हत्या के आरोप मे चार लोग जेल में हैं।

मामला विस्तार से

घटना मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गांधीसागर थाना क्षेत्र के नावली गांव की है, जहां 18 महीने बाद बांछड़ा समुदाय की ललिता बाई अपने घर लौट आई। उसे देखकर परिजन आश्चर्य मे है।मिली जानकारी के अनुसार 18 माह पूर्व ललिता के पिता रमेश ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 9 सितंबर 2023 को उन्हें एक वीडियो से पता चला कि उनकी बेटी की लाश प्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला में मिली है। जब वे वहां पहुंचे, तो लाश काफी हद तक ललिता से मिलती-जुलती थी। इसलिए, वे उसे पहचानने में गलती कर बैठे और अंतिम संस्कार कर दिया।

अचानक घर लौटी ललिता

डेढ़ साल से पूरा परिवार और ललिता के दो मासूम बच्चे यह मान रहे थे कि वह अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन जब वह अचानक अपने घर लौटी, तो सब दंग रह गए। गांव पहुंची ललिता ने बताया कि वह मरी नहीं है, बल्कि जिंदा है।

ललिता ने सुनाई अपनी कहानी

- Install Android App -

परिजन ललिता को लेकर गांधीसागर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी कहानी बताई।ललिता ने बताया कि उसे डेढ़ साल पहले शाहरुख नाम का एक युवक बहला-फुसलाकर भानपुरा ले गया था और फिर 5 लाख रुपये में बेच दिया था। इसके बाद शाहरुख उसे राजस्थान के कोटा ले गया, जहां वह डेढ़ साल तक उसके साथ रही। लेकिन मौका पाकर वह वहां से भाग निकली और अपने गांव लौट आई।

चार लोग जेल में बन्द है

अब पूरे घटनाक्रम में यक्ष प्रश्न यह है कि ललिता की हत्या के आरोप में चार लोग भानपुरा के इमरान, शाहरुख, सोनू और एजाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

कई सारे सवाल उठे है

गांधीसागर पुलिस ने पूरे मामले की दोबारा जांच शुरू कर दी है और ललिता के बयान के बाद गांव पहुंचकर तफ्तीश की। अब यह साफ हो चुका है कि ललिता की हत्या नहीं हुई थी। ऐसे में सवाल उठता है।

किस आधार पर चार लोग जेल में हैं ?

जिस महिला का शव ललिता के परिजनों को सौंपा गया था, वो किसका था ?