ब्रेकिंग
हरदा: गेहूँ उपार्जन के लिये किसान अब 9 अप्रैल तक करा सकते हैं पंजीयन हरदा: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात कर करेंगे शोक संवेदना व्यक्त 12 घंटो की बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोक सभा मे पारित: एनडीए ने वक़्फ बिल संशोधन विधेयक को ... रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु...

टिमरनी: श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जा था गणगौर उत्सव , कई गांवों के भजन मंडल के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी

हरदा! टिमरनी:  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हरदा जिले में गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणगौर उत्सव के पांचवे दिन श्रद्धा और भक्ति का संगम देखने को मिला। माता गणगौर (रनुबाई माता) एवं धनियर राजा की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। धार्मिक अनुष्ठान, झांकियां और भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिरस से सराबोर हो गया।

- Install Android App -

ग्राम धुरगाड़ा में जलखरे परिवार के यहां भी गणगौर उत्सव में कई गांवों से भजन मंडल के कलाकारों ने आकर शानदार प्रस्तुति दी। भजन गायिका लगन विश्नोई ने शानदार भजनों का गायन किया। जमकर तालियां बटोरी इसी प्रकार हरदा में नार्मदेय धर्मशाला में पारे परिवार के द्वारा आयोजित गणगौर उत्सव में प्रतिदिन हरदा के लोगो का जनसैलाब उमड़ा। लोग माता रानी ओर धनियर राजा की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे है। वही रात्रि में भजन मंडलों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जा रही है। उनका भी आनंद ले रहे है।

टिमरनी के करीबी ग्राम गाडामोड खुर्द में छलोत्रे परिवार के घर गणगौर महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के पंचम दिवस गुरुवार को कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। पंचम दिवस ग्राम गडामोड खुर्द में मातापुर, भाट परेटिया, रूपी परेटिया, पाहनपाट एवं अन्य मंडलों द्वारा प्रस्तुति दी गई। अंत में देवो राजा घर जावा भजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

आयोजक परिवार जगदीश छलोत्रे ने बताया कि भुआणा क्षेत्र में गणगौर को पर्व के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष इसे चैत्र और वैशाख के महीने में मनाया जाता है। महिलाएं विधि विधान से पूजा करती हैं और नौ दिन तक जागरण चलता है। इन दिनों अलग-अलग गांवों की मंडलियों के माध्यम से विशेष परिधान पहनकर भजन कीर्तन और नाटक की प्रस्तुतियां दी गई।