हंडिया: रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर हुई चर्चा !
हंडिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया में आज रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता विधायक डॉ.रामकिशोर दोगने ने की।बैठक में समिति के पिछले वर्ष का आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।साथ ही नवीन कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन व निर्णय लिए गए।इस दौरान विधायक डाक्टर दोगने के द्वारा भर्ती महिला मरीजो की स्वास्थ की जानकारी ली गई।
विधायक द्वारा संस्था में सोनोग्राफी मशीन डिलेवरी रुम के लिए एसी तथा मरीजों के लिए आर ओ वाटर प्यूरीफायर वाटर कूलर सीसीटीवी कैमरे हेलोजन वल्व और चौकीदार की व्यवस्था हेतु आश्वासन दिया गया।साधारण सभा की बैठक में विधायक डॉ.रामकिशोर दोगने,जंप सीईओ वलबंत सिंह मवासे,सीबीएमओ डॉ शैलजा महाजन,
परियोजना अधिकारी सीमा जैन,विधायक प्रतिनिधि अरुण तिवारी,डाक्टर सुनील द्विवेदी,राहुल पटेल सहित सिद्धांत तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहे।