ब्रेकिंग
हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे

सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दी जान से मारने की धमकी! SDM के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

के के यदुवशी सिवनी मालवा: शुक्रवार को दोपहर 12 बजे, ग्राम चंदवाड़ में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी की गंभीर घटना सामने आई है। स्वास्थ अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा पुलिस को शिकायत की। लेकिन इसके बावजूद डोलरिया थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, CHO डॉक्टर राकेश लिल्होरे, आशा कार्यकर्ता बबीता चौबे, सहायिका लीलावती गौर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता गौर ग्राम चंदवाड़ में टीकाकरण कार्य कर रहे थे। तभी ग्राम के ही मधुसूदन इवने (पिता – रामविलास इवने) ने मौके पर पहुंचकर सभी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हाथ में कुल्हाड़ी लिए कर्मचारियों को धमकाता रहा। ग्रामीणों ने समझाने की कोशिश की, परन्तु वह नहीं माना।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।, जिसे शिकायत के साथ थाना डोलरिया में प्रस्तुत किया गया, लेकिन पुलिस द्वारा यह कहते हुए एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया गया कि “सिर्फ वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती।”

 

- Install Android App -

CHO डॉक्टर राकेश लिल्होरे ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं CHO स्टाफ के साथ पहले भी कई बार हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी का भी ठोस समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में हमें जनता की सेवा करते हुए अपनी जान हथेली पर रखकर ड्यूटी करनी पड़ रही है।

 

उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो।

SDM के नाम सौंपा ज्ञापन, FIR दर्ज करने की मांग

इधर घटना के बाद स्वास्थ अधिकारियों कर्मचारियों में आक्रोश है। आज शनिवार को सिवनी मालवा तहसीलदार को sdm महोदय के नाम स्वास्थ कर्मियों ने ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।