ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया! भीषण गर्मी में बिना पानी के चल रहे कुलर, कलेक्टर ने लगाई फटकार

हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को जिला अस्पताल हरदा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन नए भवन का भी निर्माण कार्य देखा और निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान मरीजों की सुविधा के लिये लगाये गये एयर कूलर बिना पानी के चलते हुए पाये गये, जिस पर उन्होने नाराजगी प्रकट की और उपस्थित कर्मचारियों को सभी कूलर्स में समय-समय पर पानी भरने के निर्देश दिये ताकि मरीजों को गर्मी से राहत मिल सके।

कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक के देरी से आने पर नाराजगी प्रकट की और उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इंजीनियर भी अनुपस्थित मिले, उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में निर्धारित समय पर कर्मचारियों व डॉक्टर्स की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे और रात्रि की शिफ्ट की रात्रि 8.30 बजे तक प्रतिदिन भिजवाएं। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का कार्य प्रतिदिन सुबह जल्दी शुरु करवाने के निर्देश भी अस्पताल के जिला प्रबंधक को दिए।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल परिसर में मरीजों की सुविधा के लिए लगाये गये नए वाटर कूलर को आरओ सिस्टम न जोड़ने तथा पेयजल कक्ष में टाइल्स न बदलवाने पर नाराजगी प्रकट की और जिला अस्पताल प्रबन्धक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल के सीसीटीवी कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पब्लिक एनाउंसिंग सिस्टम हमेशा चालू रहे, ताकि कोई भी सूचना तत्काल अस्पताल परिसर के प्रत्येक क्षेत्र में तुरंत पहुंचाई जा सके। उन्होने अस्पताल भवन के सभी वार्डों और अन्य सभी कमरों की खिड़कियों में मच्छरों से बचाव के लिए जाली लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया और नवनिर्मित आईसीयू वार्ड का शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के रिसेप्शन सेंटर पर हमेशा कर्मचारी तैनात रहे। उन्होने जिला अस्पताल परिसर के प्रवेश द्वार पर पेयजल व्यवस्था हेतु प्याऊ शुरू कराने एवं मरीजों के बैठने के लिये टीन शेड लगवाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, नया ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति ग्रह, पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया। नये ऑपरेशन थिएटर का शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर चालू कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पोषण पुनर्वास केन्द्र की क्षमता के अनुसार बच्चे भर्ती नहीं थे।

 

कम बच्चे भर्ती होने पर उन्होने नाराजगी प्रकट की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराएं। उन्होने ब्लड बैंक में उपलब्ध स्टॉक की जानकारी भी प्रबन्धक से ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को गुणवत्तायुक्त चाय, नाश्ता और भोजन निर्धारित समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने भर्ती मरीजों के परिजनों से चर्चा कर चाय, नाश्ता व भोजन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।